GMCH STORIES

देश-विदेश के विद्यार्थियों का आकर्षण का केन्द्र वैदिक विश्वविद्यालय

( Read 19223 Times)

29 Mar 18
Share |
Print This Page
निम्बाहेडा। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि श्री कल्ला जी वेदपीठ एवं शोध संस्थान द्वारा जावदा स्थित कल्याण लोक में लुप्त होती वैदिक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये स्थापित किया जा रहा वैदिक विश्वविद्यालय देश-विदेश के विद्यार्थियों के लिये विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। जिला कलक्टर बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा के साथ विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन करते हुए न्यासियों से चर्चा कर रहे थे। उनहोनें प्रशासनिक भवन का अवलोकन करते हुए कहा कि यह भवन पारम्परिक एवं आधुनिक शैली का पर्याय है। उन्होनें विश्वविद्यालय के ग्रंथागार को पारम्परिक शिक्षा का अनूठा संग्रह बताते हुए कहा कि इतने कम समय में देश में उपलब्ध सभी प्रकार के ग्रंथों का यहां उपलब्ध होना गौरव की बात है। उन्होनें स्थानीय पत्थरों से निर्मित भवनों का अवलोकन करते हुए कहा कि भावी पीढी की कल्पना के अनुरूप किया गया निर्माण कार्य भी प्रशंसनीय है। इस मौके पर वेद विद्यालय के बटुकों द्वारा किये गये स्वस्तिवाचन एवं वैदिक मंत्रोच्चार से अभिभूत होते हुए दोनों अधिकारियों ने मुक्त कण्ठ से विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब यह परिसर वेदों की ऋचाओं से गूंजायमान होगा तब बरबस ही देश के वैदिक विद्वान और महान संत जुड जायेंगे। उन्होनें वैद और विज्ञान के साथ आधुनिक शिक्षा के समावेश को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि इस विश्व विद्यालय का इस तरह का प्रयास न केवल प्रदेश में देश-विदेश में भी प्रशंसनीय होगा। जिसके फलस्वरूप कई शोधार्थी यहां आकर वेदों पर शोधकर एक बार फिर भारत का विश्व गुरू बनाने में सफल हो सकेंगे। इस मौके पर संस्थान की ओर से न्यासियों द्वारा जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का तुलसी माला व उपरना ओढाकर स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों एवं विश्वविद्यालय की भावी रूप रेखा से अवगत कराया गया। जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे अनूठे कार्य के लिये औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सीएसआर मद से तथा सक्षम लोगों को हर संभव लोगों द्वारा हर संभव योगदान कर इस पुनीत कार्य में भागीदार बनना चाहियें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chintan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like