GMCH STORIES

कालेधन को सफेद करने के लिए बंद खातों का भी हो रहा है उपयोग

( Read 13902 Times)

06 Dec 16
Share |
Print This Page
कालाधन को सफेद करने के लिए जनधन खातों के उपयोग करने के समाचार मिल रहे है वहीं आज कोटा के एक बैंक में बंद खाते में ५० हजार रूपये की रकम डालकर उसमें कुछ रूपये निकालने का समाचार मिला है। जिससे इस बात की पुश्ठि हो रही है कि कहीं देष में काले धन को सफेद करने के लिए बंद खातो को उपयोग तो नहीं हो रहा है। यह खुलासा तब हुआ जब एक महिला अपने पति के बंद खाते को वापस से षुरू कराने के लिए गई तो उसे बताया कि उसके खाते में तो रकम है और खाता जारी हैं।
पुलिस चौकी के पास, वल्लभबाडी निवासी रेखा ने बताया कि आज वह स्टेट बैंक ऑफ हेदराबाद, छावनी रोड में अपने पति के खाते को खाता नं. ६२३५७६७१२१२ को फिर से ५०० रूपये लेकर षुरू कराने के लिए गई। उसने जब बैंक डायरी में एन्टरी कराई तो ५० हजार रूपयें की रकम और उसमें ९ हजार रूपये की निकाली गई राषि को देखकर चौक गई और इस मामले में मेनेजर से बात की तो उसने सोरी¼Sorry½ कहकर अपना पल्ला झाड लिया। उस खातें में रकम जमा कराने के बाद में ९ हजार रूपयें निकाल भी लिये गये। जिससे महिला डर गई। प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह जनधन खातों के अलावा देष में जितने बंद खातें है उनकी भी जांच करायें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like