GMCH STORIES

पीएनबी जैसा धोखाधड़ी को होने से रोकें सरकारी बैंक

( Read 12134 Times)

10 Mar 18
Share |
Print This Page
नयी दिल्ली। सरकार ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी जैसा कोई गतिविधि बैंक में नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिये सरकारी क्षेत्र के बैंकों से मौजूदा कानूनी एवं विनियामक संरचना के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी जारी की गई है। लोकसभा में मुथमसेटी श्रीनिवास राव और राम मोहन नायडू के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘‘ सरकारी क्षेत्र के बैंकों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी शपथ सुविधा या शपथ पत्र (लेटर आफ अंडरटेकिंग) तथा एसडब्ल्यूआईएफटी संदेशों के संबंध में समुचित अनुमोदन, अपेक्षित आवेदन या दस्तावेज तथा बैंकों की प्रणाली में प्रविष्टि की पुष्टि, खातों की जांच तथा मिलान करने की सुदृढ़ प्रणाली एवं प्रक्रिया लागू हो।’’


जेटली ने कहा कि बैंकों से कहा गया है कि ऐसी धोखाधड़ी की घटना से बचाव के लिये सभी अपेक्षित कदम उठाये। सरकार ने सरकारी बैंकों को यह सलाह दी है कि प्रौद्योगिकी जोखिम सहित परिचालनात्मक जोखिम के प्रभावी प्रबंधन के संबंध में सामूहिक रूप से रिपोर्ट तैयार करे ताकि धोखाधड़ी की आशंका को रोका जा सके। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने सरकारी क्षेत्र के बैंकों को यह सलाह दी है कि 50 करोड़ रूपये से अधिक के सभी खातों की जांच संभावित धोखधड़ी के सभी दृष्टिकोण से करे, यदि उन्हें एनपीए के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like