GMCH STORIES

एनपीए में जा सकते हैं बैंकों के 40 हजार करोड़ रपए

( Read 4427 Times)

23 Oct 17
Share |
Print This Page
एक्सिस बैंक के अन्य बैंकों के साथ मिलकर दिए गए कजरे को रिजर्व बैंक द्वारा अवरुद्ध या गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) की श्रेणी में वर्गीकृत कर दिये जाने से बैंकिंग क्षेत्र के कुल एनपीए में 40 हजार करोड़ रपए का और जुड़ने का संकट मंडरा रहा है।रिजर्व बैंक की 2016-17 से शुरू की गई सालाना जोखिम आधारित निगरानी (आरबीएस) व्यवस्था के तहत रिजर्व बैंक ने एक्सिस बैंक की मार्च 2017 तक की रपट में कुछ संपत्तियों का पुनर्वर्गीकरण करने के निर्देश दिये हैं। इसमें एक्सिस बैंक को नौ संपत्तियों को एनपीए श्रेणी में पुनर्वर्गीकृत करना होगा। बैंक ने पहले इन्हें सामान्य रूप से चल रहे ऋण खातों की श्रेणी में रखा था। इनमें इनमें से आठ ऋण खाते ऐसे है जिनमें कई बैंकों के समूह द्वारा दिए गए कर्ज भी शामिल हैं।एक्सिस बैंक ने दावा किया था कि जून 2017 तक समूह में शामिल अधिकांश बैंकों ने इन खातों को मानक संपत्ति के रूप में वर्गीकृत किया हुआ था। बैंक ने पूरे बकाया ऋणों के छह प्रतिशत परिसंपत्तियों को ही एनपीए के रूप में वर्गीकृत किया था। आकलन के अनुसार, संबंधित ऋण खातों में जून 2017 के अंत तक करीब 42 हजार करोड़ रपए बकाया थे। रिजर्व बैंक के इस निर्णय से कर्जदाता बैंकों के समूह के अन्य सदस्यों में भी हड़कंप है।मैकक्वैरी कैपिटल सिक्योरिटीज के सुरेश गणपति ने कहा, इसका असर इन खातों में कर्ज देने वाले समूह के सभी बैंकों पर पड़ने वाला है। बैंकों को अभी या बाद में इन खातों को एनपीए की श्रेणी में वर्गीकृत करना ही होगा। अन्य बैंकों द्वारा पुनर्वगीकरण अगली दो तिमाहियों में संभव है। उन्होंने आगे कहा कि यदि इन्हें एनपीए माना जाता है तो बैंकों को उसके अनुसार प्रावधान भी करने होंगे जिससे उनका शुद्ध लाभ प्रभावित होगा।उल्लेखनीय है कि बैंकों के ऊपर पहले से ही आठ लाख करोड़ रपए से अधिक के एनपीए का दबाव है। अभी संकटग्रस्त कर्ज के लगातार बढ़ने के जोखिम से राहत की भी कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि कुछ बैंकों द्वारा दूसी तिमाही के शुरआती परिणाम उत्साहवर्धक नहीं रहे हैं। एनपीए संकट पैदा करने में मुख्य योगदान बिजली, इस्पात, सड़क और कपड़ा क्षेत्रों का है।एक्सिस बैंक के उपरोक्त खातों में एक खाता इस्पात क्षेत्र का है जो 1,128 करोड़ रपए का है। इसके अलावा बिजली क्षेत्र के तीन खातों में 1,685 करोड़ रपए तथा अन्य क्षेत्रों के चार खातों में 911 करोड़ रपए फंसे हैं
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like