GMCH STORIES

अपेक्स बैंक को कर­गे सम्मानित प्रधानमंत्राी

( Read 8744 Times)

21 Sep 17
Share |
Print This Page
नई दिल्ली,प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार 21 सितम्बर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन म­ श्री लक्ष्मणराव इनामदार जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित सहकार सम्मेलन म­ राजस्थान राज्य सहकारी ब®क (अपेक्स ब®क) को उत्कृष्ट सहकारी ब®किंग सेवा के लिए सम्मानित कर­गे। इस महत्वर्पूण मौके पर राज्य के सहकारिता मंत्राी श्री अजय सिंह किलक उपस्थित रह­गे। यह र्कायक्रम कृषि मंत्रालय, भारत सरकार तथा सहकार भारती के तत्वावधान म­ आयोजित किया जा रहा है।



अपेक्स ब®क है देश की एक मात्रा र्शीष संस्था

कृषि मंत्रालय द्वारा सहकारिता क्षेत्रा म­ किए गए उत्कृष्ट र्कायों के लिए देश की सात सहकारी संस्थाओं को सूचीबð किया गया है। इन संस्थाओं को श्री लक्ष्मणराव इनामदार जन्म शताब्दी पर आयोजित समारोह एवं सहकार सम्मेलन म­ सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय र्शीष सहकारी संस्थाओं के र्वग म­ अपेक्स ब®क देश की एक मात्रा सहकारी संस्था है जिसे इस मौके पर अपेक्स ब®क को 15 लाख रुपये तथा प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया जाएगा।



महत्वर्पूण र्काय जिनके लिए मिल रहा है पुरस्कार

अपेक्स ब®क को सहकारी सिðान्तों को अपनाकर राज्य के किसानों एवं आमजन सदस्यों के आखथक हितों के संर्वधन करने तथा कृषक समुदाय के लिए वरदान साबित हुई सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न योजनाओं यथा राज सहकार व्यक्तिगत र्दुघटना बीमा योजना, सहकार जीवन सुरक्षा बीमा योजना तथा अन्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिया जा रहा है। अपेक्स ब®क द्वारा राज्य म­ 285 एटीएम तथा 2500 लघु एटीएम स्थापित कर डिजिटल भुगतान को बढावा देने तथा अपने ग्राहको को उनके द्वार पर ही ब®किंग सेवाएं दने के लिए वित्तीय समावेश द्वार प्रणाली को प्रारम्भ किया गया है।



अपेक्स ब®क वित्तीय साक्षरता कैम्पों के माध्यम से ब®किंग सेवाओं से लाभ के विषय म­ खाताधारकों के मध्य जागरूकता फैलाने म­ सफल रहा है। अपेक्स ब®क महिला सशक्तीकरण हेतु राज सहकार महिला कल्याण योजना के तहत महिलाओं को ऋण प्रदान कर रहा है तथा महिलाओं को 200 करोड़ रुपये के ऋण दिए जाएंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like