GMCH STORIES

लिवाली समर्थन से बीएसई सेंसेक्स 322 अंक मजबूत

( Read 5716 Times)

17 Aug 17
Share |
Print This Page
अमेरिका व उत्तर कोरिया के बीच तनाव कम होने के आसार के बीच मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू निवेशकों की लिवाली के चलते बी​एसई का सेंसेक्स आज लगभग 322 अंक चढ़कर एक सप्ताह के उच्च स्तर 31,770.89 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना हे कि यूरोपीय बाजारों से सकारात्मक संकेतों का बाजार पर अच्छा असर रहा। जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद निष्पादन प्रभावित होने की आशंका के चलते हाल ही में गिरावट का सामना करने वाले टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयर एक बार फिर चमके।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 321.86 अंक या 1.02 प्रतिशत चढ़कर 31,770.89 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नौ अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है जब यह 31,797.84 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सूचकांक 31,805.99 और 31,399.35 अंक के दायरे में रहा।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान एक बार फिर 9,900 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघते हुए 9,903.95 अंक तक पहुंचा। यह अंतत: 103.15 अंक की तेजी दिखाता हुआ 9,897.30 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अवकाश रहा था।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like