GMCH STORIES

ओरिएंट इलेक्ट्रिक एयर कूलर्स की नई रेंज लॉन्च

( Read 7847 Times)

10 May 17
Share |
Print This Page

उदयपुर। सीके बिरला ग्रुप के हिस्से ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने नए श्रेणी के एयर कूलर्स लांच किए हैं जो विभिन्न जरूरतों की पूर्ति करते हैं। कूलर्स की इस साल की नई और संपूर्ण श्रेणी में इसकी टैंक क्षमता की विविधता है जो 7 लीटर्स से 85 लीटर्स तक है। इसके विभिन्न प्रकारों की कुछ अलग विशेषताओं में 2.7 वॉट की सबसे कम बिजली खपत, कूलिंग पैड्स में डेंस नेस्ट टेक्नोलॉजी, मच्छर प्रजनन विरोधी, किटाणु विरोधी क्षमता, धूल से बचाव और अपने सेगमेंट में सबसे अधिक हवा का प्रवाह शामिल है। ओरिएंट ने अपनी एयर कूलर श्रृंखला को और बढाने के लिए एयरटेक इंटरनेशनल, होम कंफर्ट और ऊर्जा कुशल उत्पादों के लिए विश्व बाजार में अग्रणी कंपनी, के साथ महत्वपूर्ण समझौता किया है।
सौरभ बैसाखिया, सीनियर वीपी एवं बिजनेस हैड, होम एप्लाएंसेज बिजनेस, ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने कहा कि कूलर की नई श्रृंखला उपभोक्ता की बदलती जरूरतों और कूलिंग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकसित की गई हैं। सभी ओरिएंट कूलर्स आंतरिक रूप से परीक्षण की एक श्रृंखला से गुजरते हैं और एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की ब्रिटेन आधारित प्रमाणन एजेंसी इंटरटेक द्वारा गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रदर्शन के लिए प्रमाणित हैं। ओरिएंट इलेक्ट्रिक एयर कूलर्स की नई रेंज में पर्सनल विंडो, टावर, डेजर्ट और स्लिम डेजर्ट एयर कूलर्स शामिल हैं। ओरिएंट कूलर्स के कूलिंग पैड्स में सघन नेस्ट की खासियत है जो पानी को 45 फीसदी ज्यादा सोखते हैं और इससे उनमें ज्यादा पानी बना रहता है ताकि तेज और प्रभावशाली कूलिंग मिल सके। अन्य विशेषताओं में जोरदार हवा प्रदान करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन ब्लेड, चारों तरफ हवा के प्रसार के लिए मोटराइज्ड लोवर्स, आसानी से खिसकाने के लिए कैस्टर पहिये और टाइमर फंक्शन के साथ टचपैड शामिल हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like