GMCH STORIES

सक्षममेधावीविद्याथ्र्ायों के लिये’ऊंचीउडान‘ कार्यक्रम

( Read 10608 Times)

28 Apr 17
Share |
Print This Page
वेदान्तासमूह की कंपनीहिन्दुस्तानजिंकअपनेसामाजिकउत्तरदायित्वकार्यक्रम के तहतहिन्दुस्तानजिंक के प्रधानकार्यालय स्थितऑडिटोरियममेंआर्थिक रूपसेकमजोरपरिवारों केमेधावीछात्र-छात्राओंकोउत्कृष्ट कोचिंगप्रदानकराने के लिए ’ऊंचीउडान‘कार्यक्रम की शुरूआत कीहै।हिन्दुस्तानजिंक की हेड-सीएसआरश्रीमतीनीलिमा खेतान ने ’ऊंचीउडान‘कार्यक्रमके बारेमेंबतायाकिहिन्दुस्तानजिंकअपनीइकाईयों के आस-पासरहनेवालेलोगों की शिक्षा, सामाजिक एवंआर्थिकविकासके प्रतिसदैवकटिबद्ध है।उन्होंनेबतायाकिजिंकद्वाराग्रामीणबच्चोंकोउच्चशिक्षा के लिए शिक्षासम्बल एवंऊंचीउडानजैसेमहत्वपूर्णकार्यक्रमचलायेजारहेहैं।इसकार्यक्रम के तहतआर्थिक रूपसेअसक्षम३०मेधावीछात्र-छात्राओंकाचयनकियागयाहै।चयनितविद्यार्थियोंकोआई.आई.टी. एवंअन्य प्रतिष्ठितइंजीनियरिंगकॉलेजोंमेंप्रवेशके लिए उत्कृष्ट कोचिंगप्रदानकरायाजाएगा।हिन्दुस्तानजंक ’शिक्षासम्बल‘ कार्यक्रम के तहत उन बच्चों के लिए जोकि ९वी, १०वीं, ११वीं तथा १२वीं कक्षामें अध्ययनरत् है, तथाराजस्थानमाध्यमिक एवंउच्चमाध्यमिक शिक्षाबोर्ड के अंतर्गतपरीक्षा की तैयारीकररहेहैं, उन बच्चों के लिए, हिन्दुस्तानजंकविशेष कक्षाओंकाप्रावधान एवंआयोजनकरतारहाहैगतवर्षोंमें ५५स्कूलों के लगभग ६००० बच्चेलाभउठाचुकेहैं।

इसअवसरपरहिन्दुस्तानजिंक के मुख्य कार्यकारीअधिकारीश्रीसुनीलदुग्गलनेअपनेसंदेशमेंकहाकिमैंइनग्रामीणबच्चों की प्रतिभासेप्रभावतिहतथाहिन्दुस्तानजिंकशिक्षासेवंचितबच्चों के विकास के लिए सदैवप्रतिबद्ध है।मैंइनबच्चों कीमेहनत, लगन एवंप्रगति के लिए बधाईदेताहू।

कार्यक्रममेंहिन्दुस्तानजिंक के मुख्य प्रचालनअधिकारीश्रीपंकजकुमारनेबतायाकिआजहिन्दुस्तानजिंंक के इतिहासमें एक महत्वपूर्णदिनहैजोसामाजिकसरोकारों के लिए महत्वूपर्णकार्यहै।उन्होंनेग्रामीणबच्चोंकामनोबल बढातेहुए कहाकिआई.आई.टी. में अध्ययन के लिए कडीमेहनत एवंलगन के साथ-साथजुनूनहोनाचाहिए।इनप्रतिभाओंकादेश के विकासमें योगदानहोगा।

’ऊंचीउडान‘ कार्यक्रममेंचयनितबच्चोंमेंसेपंतनगरसेआयेसुमितनेहिन्दुस्तानजिंकको धन्यवाददेतेहुए कहाकिजिंक ने हमेंउच्चशिक्षाप्राप्तकरने के लिए अवसरदियाहै।उन्होंनेबतायाकिमैंनेसरकारीस्कूलमेंपढाई की है।इसीप्रकारदरीबासेरानी की माँनेबतायाकिमैंनेविपरीतपरिस्थितियोंमेंभीबच्ची की पढाईपरजोरदियाऔररानीकोअच्छीपढाई के लिए कडीमेहनत के लिए सदैवप्रोत्साहितकिया।

इसअवसरपर ’ऊंचीउडान‘ कार्यक्रम के सहयोगीरेजोनेन्स, उदयपुर के हेड-एकडेमिक एक्सीलेन्सश्रीरविरंजन एवंविद्याभवनसोसायटी के अध्यक्ष श्रीअजय मेहतानेहिन्दुस्तानजिंक द्वारापुनीतकार्य की प्रशंसा की तथा धन्यवाददियाकिहिन्दुस्तानजिंकहमेंइनग्रामीणप्रतिभाओंकोउच्चशिक्षा के लिए जिम्मेदारीदीहैजिसकाहमजिम्मेदारीसेअनुपालनकरेंगे।

इसअवसरपरविघाभवनस्कूल की प्रधानाध्यापिकाश्रीमती मधुलिका, रेजोनेन्स के श्री अरूण श्रीमाली,हिन्दुस्तानजंक के हेड-एच.एस.ई. वी. जयरमन, चिकित्सासलाहकार,डॉ. पी.सी. भण्डारी, हिन्दुस्तानजिंक की सभीइकाइयों के सीएसआरअधिकारी,जिंक के वरिष्ठअधिकारी एवंकर्मचारीगणतथाचयनितबच्चों के अभिभावकभीउपस्थितरहे।

यह उदयपुरमेंदोवर्षीयस्कूल एकीकृतआवासीय कोचिंगहै।रेजोनेन्स एडुवन्चर्सप्रा.लि. एवंविद्याभवनकोचिंग के लिए भागीदारसंस्थाएंहैं।रेजोनेंस एडुवेन्चर्सआई.आई.टी. कोचिंग, राष्ट्रीय एवंअंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा खोज एवंछात्रवृत्तिपरीक्षाओं की तैयारीकरानेतथाविभिन्नप्रतिस्पर्धीपरीक्षाओंमेंबैठनेवालेइच्छुकउम्मीदवारोंको कक्षाप्रशिक्षणप्रदानकराने के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नामहै।रेजोनेंसकी आई.आई.टी.परीक्षा के लिए छात्रोंकोमार्गदर्शनके साथ ११वीं एवं १२वीं के छात्रोंकोफिजिक्स, केमिस्ट्री एवंमैथ्स की नियमितपढाईकरानेकी भीजिम्मेदारीहोगी।

छात्रोंकोविद्यालय, छात्रावासऔरअन्य सुविधाओं के लिए विद्याभवन, उदयपुरसहयोगीहैजहांराजस्थानमाध्यमिक शिक्षाबोर्ड (आरबीएसई)के छात्रोंको११वीं कक्षामेंनियमितछात्र के रूपमेंप्रवेशदियाजाएगा।

ज्ञातव्य रहेकिउदयपुर, भीलवाडा, चित्तौडगढ, राजसमंद, अजमेर एवंपंतनगरजिलोंपरदोचरणोमेंआयोजितपरीक्षाओं के माध्यम से ३० छात्र-छात्राओंकाचयनकियागयाहै।प्रथमचरणमेंआयोजितपरीक्षामें२३२७ विद्यार्थियोंमेंसे ५७५ विद्यार्थियोंकाचयनकियागयातथादूसरेचरणमेंआयोजितपरीक्षामें ५७५ विद्यार्थियोंमेंसे३०छात्र-छात्राओंकाचयनकियागयाहै।इनचयनितविद्यार्थियोंकोआवासीय स्कूलोंमेंकोचिंग के माध्यम से ११वीं एवं १२वीं की नियमितपढाईके साथ-साथआई.आई.टी. की तैयारीकरवाईजाएगी।

हिन्दुस्तानजिंक के हेड-कॉर्पोरेटकम्यूनिकेशनपवनकौशिकनेबतायाकिकोचिंग के माध्यम सेकमजोरपरिवारों के मेघावीछात्र-छात्राओंकोदेश की आई.आई.टी. एवंप्रतिष्ठितइंजीनियरिंगकॉलेजोंमेंप्रवेशकाअवसरमिलेगातथाउच्चशिक्षाप्राप्तकरस्वयं एवंपरिवारकाभविष्य उज्जवलकरेंगे।हिन्दुस्तानजिंकअपनेसामाजिकउत्तरदायित्व के तहतयशदसुमेधास्कॉलरशिप एवंशिक्षासम्बलजैसेकार्यक्रमों द्वारा समय-समय परसहायताप्रदानकरतारहाहै।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like