GMCH STORIES

वोडाफोन द्वारा नेशनल रोमिंग के दौरान निःशुल्क इनकमिंग कॉल्स की घोषणा

( Read 6305 Times)

22 Oct 16
Share |
Print This Page
उदयपुर। भारत के एक प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन इण्डिया ने अपने सभी उपभोक्ताओं के लिए नेशनल रोमिंग के दौरान निःशुल्क इनकमिंग कॉल्स की घोषणा की है। इस दीवाली से देश के किसी भी हिस्से में यात्रा करने वाले वोडाफोन के सभी उपभोक्ता बिना किसी चिंता के रोमिंग पर लम्बी बातें कर सकेंगे। वोडाफोन इण्डिया में डायरेक्टर-कॉमर्शियल संदीप कटारिया ने कहा कि वोडाफोन में उपभोक्ता हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है और उपभोक्ताओं को बेजोड एवं सुविधाजनक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में हमने यह पहल की है। हालांकि रोमिंग के दौरान आउटगोइंग शुल्क सामान्य शुल्क के लगभग समकक्ष आ चुका है लेकिन अध्ययनों में पाया गया है कि रोमिंग के दौरान इनकमिंग के शुल्क आज भी उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बने रहते हैं। हमारे उपभोक्ताओं की संख्या 2॰॰ मिलियन तक पहुंचने की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए हमने नेशनल रोमिंग पर फ्री इनकमिंग का ऐलान किया है जिसके चलते अब उपभोक्ताओं को अपने शहर से बाहर जाते समय रोमिंग शुल्क की चिंता नहीं सताएगी। हमें उम्मीद है कि दीवाली का यह खास उपहार उपभोक्ताओं की रोमिंग को चिंतामुक्त बनाने और अपने प्रियजनों के साथ कनेक्टेड बने रहने में मदद करेगा। हाल ही में हमने इन्टरनेशल रोमिंग डेली पैक का भी लॉन्च किया है जो इन्टरनेशनल रोमिंग को चिंतामुक्त बनाता है। ऐसे में हमें विश्वास है कि वोडाफोन इण्डिया के उपभोक्ता नेशनल या इन्टरनेशनल यात्रा के दौरान वोडाफोन सुपरनेट की इन सेवाओं से लाभान्वित हो सकेंगे।





Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like