GMCH STORIES

ओला शेयर्ड मोबिलिटी में सबसे आगे

( Read 7502 Times)

28 Sep 16
Share |
Print This Page
उदयपुर। परिवहन के लिए भारत के सबसे बडे मंच ओला ने अपनी सबसे तेजी से विकसित होती हुई कैटेगरीज में से एक ओला शेयर ने तीन नए शहरों में विस्तार की घोषणा की है। चण्डीगढ, जयपुर और अहमदाबाद में विस्तार के साथ देश का सबसे बडे शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म अब भारत के 1॰ शहरों में मौजूद है। उपभोक्ताओं एवं ड्राइवर साझेदारों को लाभान्वित करने के उद्देश्य के साथ कम्पनी द्वारा पेश किए गए अत्याधुनिक प्रोद्यौगिकी समाधानों के चलते यह कैटेगरी जबरदस्त कामयाब हुई है। ओला का सर्वश्रेष्ठ ‘यूजर मैचिंग एल्गोदिम’ एक ही रास्ते पर जाने वाले उपयोगकर्ताओं के अधिकतम मिलान को सम्भव बनाता है, इसी तरह ‘सेम रूट शेयरिंग’ सुनिश्चित करता है कि ओला शेयर के उपयोगकर्ताओं को यात्रा के दौरान अपना रास्ता न बदलना पडे क्योंकि एक ही कैब रास्ते में कई उपयोगकर्ताओं को पिक और ड्राॅप करती है। परिणामस्वरूप ओला शेयर के लिए प्रति किलोमीटर किराया अब अनुकूलित होकर मात्र 3 पर आ गया है।
ओला में सीएमओ और हैड ऑफ कैटेगरीज रघुवेश सरूप ने कहा कि शेयर्ड मोबिलिटी ओला के मुख्य क्षेत्रों में से एक है, जहां एक ओर यह सडकों पर यातायात की समस्या के समाधान में योगदान देता है, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण कम करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ओला शेयर और बेहतर मैचिंग रूट की बढती मांग के चलते हम किराए को कम करके मात्र 3 रु प्रति किलोमीटर तक लाने में कामयाब हुए हैं, ऐसे में ओला शेयर यात्रा का सबसे किफायती विकल्प बन गया है। ओला शेयर की लोकप्रियता लगातार बढ रही है। पिछले 8-1॰ महीनों में ओला शेयर 48 लाख किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन कम करने और 20लाख लीटर ईंधन बचाने में कामयाब रही है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like