GMCH STORIES

सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ आयोजित हुऐ विभिन्न कार्यक्रम

( Read 14414 Times)

23 Feb 18
Share |
Print This Page
सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ आयोजित हुऐ विभिन्न कार्यक्रम
बूंदी स्काउट गाइड संस्थापक लार्ड बेडन पावल व लेडी बेडन पावल की जयंती विश्व स्काउट दिवस व गाइड चिंतन दिवस के अवसर पर बूंदी में स्काउट गाइड द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ वभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्काउट प्रवक्ता सर्वेश तिवारी ने बताया कि बालचंद पाड़ा स्थित लिटिल एंजिल स्कूल में जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि कोषाधिकारी बून्दी शंभू लाल श्रीगौड़ सहित मंडल प्रधान चतुर्भुज महावर, मंडल प्रशिक्षण आयुक्त देवीसिंह सैनानी, सी ओ गिरिराज गर्ग ने स्काउट गाइड जनचेतना सप्ताह के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया । श्रीगोड़ मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए जीवन मे सफलता में संस्कारों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए स्काउटिंग को अनुशासित सुनागरिक निर्माण की राह बताया। इस अवसर पर श्री रघुनाथ अकेडमी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स ने निर्गुण भजन राम धुन, नाम धुन, वैदिक, इस्लाम, ईसाई व सिक्ख प्रार्थनाओं के साथ सर्वधर्म सद्भाव की कामना की ।इस अवसर पर संस्था संचालक अनिल शर्मा, रेखा शर्मा के.सी. वर्मा (पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब) श्रीमती श्यामलता शर्मा (अध्यक्ष इन्हरव्हील क्लब ) सरोज वर्मा, सरबजीत कौर, किरण शर्मा, पवित्रा ओझा व रोवर लीडर रमेश चंद पारीक विशिष्ट अतिथि थे। विश्व स्काउट दिवस गाइड चिंतन दिवस पर स्थानीय संघ देई, नैनवां, हिंडोली, बून्दी, केशवराय पाटन में बेडन पावल व लेडी पवन को सर्वधर्म प्रार्थना के साथ याद किया ।
स्वच्छता एक मिशन पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरुणा में स्वच्छता एक मिशन विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शीला कुमारी ने प्रथम व कैलाश कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में रविंद्र कुमार प्रथम एवं सुनील कुमार द्वितीय रहे। प्रतियोगिता संयोजक श्रीमती रजिया खातून थी। गायत्री विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बूंदी पर स्काउट गाइड की सामुदायिक विकास में भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता निदेशक एम एल शर्मा ने की ।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्बोरी में स्काउट मास्टर ओंकार सिंह ने युवा विकास में स्काउटिंग विषय पर जानकारी दी।
स्काउट कार्यशाला का किया आयोजन
विश्व स्काउट दिवस व गाइड चिंतन दिवस के अवसर पर मॉडर्न सेकेंडरी स्कूल बूंदी पर एक दिवसीय स्काउट कार्यशाला का आयोजन किया गया संस्था प्रधान कुमार संभव ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ बेडेन पावेल व लेडी बेडेन पावेल की जीवनी पर प्रकाश डाला गया व “स्काउटिंग क्या, क्यों और कैसे“ के साथ कार्यशाला में स्काउट प्रशिक्षक स्काउट मास्टर द्वारा विभिन्न प्रायोगिक विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया ।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागावँ तलवास में संस्था प्रधान स्काउट मास्टर मेघराज शर्मा ने कैमिं्पग ,आउटिंग- हाइकिंग, जम्बूरी, स्काउट इतिहास, बीपी की कहानी द्वारा स्काउट गाइड व छात्र छात्राओं को सामाजिक विकास व समाज सेवा के दायित्वों की जानकारी दी। रोवर लीडर कृष्ण कांत राठौर ने बताया कि रोवर स्काउट विभाग द्वारा श्रीराम वाजपेयी रोवर क्रू की ग्रुप कमेटी बैठक व क्रू कॉउंसिल में लार्ड बेडन पावेल व लेडी बेडन पावेल के कृतित्व व्यक्तित्व के युवा निर्माण में भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही रोवेरिंग द्वारा युवा विकास कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की गई ।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like