GMCH STORIES

भामाशाह शिविरांे का आयोजन 26 जुलाई से

( Read 8632 Times)

25 Jul 16
Share |
Print This Page

बाड़मेर,राज्य सरकार के निर्देशानुसार भामाशाह प्लेटफाॅर्म से लाभ हस्तान्तरण प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा आमजन को आने वाली समस्याओं एवं षंका समाधान के लिए बाड़मेर जिले मंे 26 जुलाई से भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों का आयोजन होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 से 28 जुलाई को बालोतरा, धोरीमना, सिवाना एवं 26 से 29 जुलाई को सेड़वा, 27 से 29 जुलाई तक सिणधरी, 28 से 29 जुलाई तक कल्याणपुर, गिड़ा, 28 से 30 जुलाई तक षिव, 29 से 30 जुलाई तक समदड़ी, 30 जुलाई एवं 1 से 2 अगस्त तक धनाऊ, 1 से 2 अगस्त तक पाटौदी,1 से 3 अगस्त तक गुड़ामालानी, गडरारोड, 1 से 5 अगस्त तक बाड़मेर, 2 से 4 अगस्त तक बायतु, रामसर एवं 3 से 5 अगस्त चैहटन पंचायत समिति मंे शिविर आयोजित होगा।
शिविरों मे होगे ये कार्यः पास मषीन से राषन सामग्री वितरण व माइक्रो एटीएम से राषि आहरण अवितरित रुपे कार्ड, पिन नं का वितरण, रुपे कार्ड का महत्व, वितीय साक्षरता पर लोगों को जागरूक करना एवं प्रचार-प्रसार हेतु सामग्री उपलब्ध कराना, अवितरित भामाषाह कार्डो का वितरण षेष रहे परिवारों,सदस्यों का आधार,भामाषाह नामांकन एवं सीडिंग करवाना बैंक खाते खोले जाएंगे। इन षिविरों में पंचायतवार एनएफएसए एवं पेंषनर की सूची भी प्रदर्षित की जाएगी।
शिविर में इन समस्याओं का होगा समाधानः- एनएफएसए सूची से गलत तरीके से नाम कट जाने, लाभार्थी के आधार सत्यापन में कठिनाई, डीलर द्वारा पास से राषन वितरण न करने, कनेक्टिविटी की समस्या बताने, एनएफएसए लाभार्थीयों की जानकारी नहीं होने, सूची उपलब्ध नहीं होने, पेंषन स्वीकृृत होतेे हुए भी पेंषन न मिलने, पेंषन गलत खाते में जमा होने, गलत तरीके से पेंषन निरस्त हो जाने, पेंषन की राषि बी.सी. से प्राप्त करने में कठिनाई, माइक्रो एटीएम से पेंषन आहरण मे समस्या, पेंषनर का बैंक खाता न होना, बैंक खाता संख्या की भामाषाह में सीडिंग नहीं होने, आधारभूत सुविधाए (कनेक्टिविटी-राजनेट ई-मित्र, पोइन्ट आॅफ सेल माइक्रो एटीएम) की समस्या का समाधान किया जाएगा।
शिविर मंे दर्ज होंगे परिवादः- षिविर में प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के परिवादों तथा सामाजिक सुरक्षा पेंषन, एनएफएसए राषन वितरण, बैंक से राषि आहरण, कनेक्टिविटी आदि संबंधित आपत्तियों को राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज किया जाएगा।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like