GMCH STORIES

राजस्व लोक अदालत अभियान का आगाज 9 मई से

( Read 9687 Times)

06 May 16
Share |
Print This Page

बाड़मेर, जिले मंे ग्राम पंचायतवार राजस्व लोक अदालत अभियान 9 मई मंगलवार से प्रारंभ होगा। यह अभियान 30 जून तक चलेगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।
कार्यवाहक जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 9 मई को उपखंड क्षेत्र बाड़मेर मंे राणीगांव एवं बलाउ ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र राणीगांव, शिव उपखंड मंे आरंग एवं चोचरा के लिए आरंग ग्राम पंचायत, चैहटन उपखंड मंे बीजराड़, देदूसर, मते का तला के लिए बीजराड़, गुड़ामालानी मंे नगर एवं नया नगर के लिए नया नगर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, बायतू मंे चिडि़या ग्राम पंचायत अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह 10 मई को बाड़मेर उपखंड मंे गरल, खुड़ासा, मीठड़ा के लिए गरल ग्राम पंचायत, शिव मंे खबड़ाला, बंधड़ा, रतरेड़ी कला के लिए खबड़ाला, बालोतरा मंे पचपदरा, गोपड़ी, मंडापुरा के लिए पचपदरा, धोरीमन्ना मंे खुमे की बेरी ग्राम पंचायत, सिवाना उपखंड मंे काठाड़ी,भागवा के लिए काठाड़ी, रामसर क्षेत्र मंे गागरिया एवं बूठिया के लिए गागरिया, बायतू मंे बायतू भोपजी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, सिणधरी मंे कोसलू, नेहरो की ढाणी के लिए कोसलू मंे राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होंगे। उन्हांेने बताया कि 11 मई को बाड़मेर उपखंड मंे हाथीतला, शिव मंे राजबेरा,बालोतरा मंे पाटोदी, रिछोली, छीलानाडी, सांगरानाडी, भाखरसर, केसरपुरा के लिए पाटोदी, धोरीमन्ना मंे खारी, चैहटन मंे सेड़वा, कुंदनपुरा, चिचड़ासर के लिए सेड़वा, सिवाना मंे मवड़ी, गुड़ामालानी मंे मंगले की बेरी,बायतू मंे संतरा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like