GMCH STORIES

जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन

( Read 12294 Times)

20 Mar 18
Share |
Print This Page
जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन बांसवाडा - नेहरु युवा केन्द्र बांसवाडा द्वारा जय अम्बे नवयुवक मंडल के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन राठडिया पाडा के विद्यालय प्रांगण में रविवार की रात सम्पन्न हुआ।
ग्राम पंचायत के सरपंच प्रेमजी बुझ की अध्यक्षता,जिला परिषद सदस्य गोविन्द सिंह राव व जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड के मुख्य आतिथ्य व ग्राम पंचायत माखिया के सरपंच दिलीप व समाज सेवी गमीर चंद पाटीदार के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में अंजली व दल,मयुरी व दल,मानसी व दल ने विभिन्न लोकनृत्य व लोकगीत प्रस्तुत किये। जाग्रति,कृष्ण सिंह आदि ने भजन व गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात कुशलगढ की कवयित्री मेहर जहीन ष्माहीष्द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन प्रारम्भ हुआ जिसमें बनकोडा के कवि संजय आमेटा ने आज तक मेने सूरज चांद व तारे नही देखे गीत के साथ हिन्दी व वागडी में अनेक गीत व पैरोडियां पढ श्रोताओं को वंसमोर के लिये बाध्य किया।बांसवाडा के सतीश आचार्य ने देश हित मरे देश हित काम करे,ऐसे धीर वीर शुरवीर नौजवान मांगता हूं गीत के साथ अनेक राष्ट्र भक्ति व देश प्रेम के गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं में जोश का संचार किया।श्रृंगार रस की कवयित्री मेहर जहीन ष्माहीष् (कुशलगढ) ने ष्सारी दुनिया एक तरफ मेरी महोब्बत आप हैं ,और खुदा के बाद मेरी हर इबादत आप हैं,ये हैं जिस घर में समाझो खुद वहां भगवान हैं,रब का दूजा नाम दुनिया में तो बस मां-बाप हैं।प्रस्तुत कर मां बाप की महिमा प्रतिपादित की।ष्माही ने ष्तेरा नजदीक ना होना मुझे कितना सताता है,तेरी यादों की बारिश में मेरा मन भीग जाता है,वो देखो सल्तनत को छोड कर दिन के उजालो की ,फकत इक चांद से मिलने को सूरज डूब जाता है। जैसे अनेक श्रृंगार के गीत गजल व मुक्तक प्रस्तुत कर श्रोताओं की खुब तालियां बटोरी।सागवाडा के छत्रपाल शिवाजी,डडूका के फतह सिंह व आसोडा के रमण पाटीदार ने हास्य कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को लोटपोट किया। नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक जलज जानी ने भी काव्य पाठ किया। कवि सम्मेलन का सफल संचालन छत्रपाल शिवाजी ने किया।अंत में आभार प्रदर्शन की रस्म जय अंबे युवा मंडल के अध्यक्ष नवीन पाटीदार ने अदा की।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like