GMCH STORIES

बांसवाड़ा में संभाग स्तरीय आरोग्य मेला आज से

( Read 25567 Times)

02 Feb 18
Share |
Print This Page

बांसवाड़ा,आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुक्रवार से प्रारंभ होगा।
उपनिदेशक डॉ. अजीत गांधी ने बताया आरोग्य मेला कुशलबाग मैदान में 2 से 5 फरवरी को प्रातः 11 से रात 8 बजे तक रहेगा। मेले का उद्घाटन शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे होगा। जिसमें पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री धनसिंह रावत मुख्य अतिथि व जिला प्रभारी मंत्री सुशील कटारा विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद एवं नगरपरिषद सभापति मंजूबाला पुरोहित भी मौजूद रहेंगे।
मेला प्रभारी डॉ. घनश्याम भट्ट ने बताया कि मेला अवधि में प्रातः 7 से 8 बजे प्राकृतिक चिकित्सालय उदयपुर के डॉ. विद्या आचार्य द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा। मेले में विशेषज्ञों द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन एवं विभिन्न रोगों के लिए व्यक्तिगत योग निर्देशन, आयुष औषधियों, जड़ी-बूटी उत्पादों की बिक्री, औषधीय पादपों का प्रदर्शन, विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श, स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर व्याख्यात, पंचकर्म व क्षारसूत्र चिकित्सा परामर्श, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की जानकारी, जरावस्था जन्य व्याधियों का उपचार, निःशुल्क औषध वितरण आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
मेले के उद्घाटन के उपरांत दोपहर 12.30 बजे म.मो.मा. राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. महेश दीक्षित द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आयुर्वेद की उपलब्धियां, संभावनाएं व चुनौतियां विषयक व्याख्यान दिया जाएगा। दोपहर 2 बजे म.मो.मा. राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर के रस शास्त्र विभाग के प्रो. बाबुलाल सेनी द्वारा चिकित्सकीय स्तर पर औषध निर्माण विषयक व्याख्यान दिया जाएगा। शाम 6 से 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मेले के दूसरे दिन 3 फरवरी शनिवार को प्रातः 11.30 बजे राजसमन्द गायत्री परिवार की उपजोन प्रभारी श्रीमती आशा द्विवेदी द्वारा पुंसवन संस्कार की वैज्ञानिकता एवं वर्तमान आवश्यकता विषयक तथा दोपहर 2 बजे डॉ. राजेश वसाणिया द्वारा होम्योपैथी से चर्मरोग निवारण विषयक व्याख्यान दिया जाएगा। 4 फरवरी रविवार को प्रातः 11.30 बजे राजकीय आयुर्वेद औषधालय दिवड़ा छोटा के क्षारसूत्र विशेषज्ञ डॉ. सुभाष भट्ट द्वारा क्षारसूत्र शल्यकर्म विडियो प्रदर्शन, प्रश्नोत्तरी एवं उपकरणों का विसंक्रमण विषयक तथा दोपहर 2 बजे प्रो. डॉ. सतीश कुमार शर्मा द्वारा वागड़-मेवाड़ की वनौषधि पौध विरासत: उपयोगिता, उपलब्धता एवं संरक्षण उपाय पर जानकारी दी जाएगी। 5 फरवरी सोमवार को प्रातः 11.30 बजे कोटा चिकित्सालय के वैद्य दाऊदलाल जोशी व प्रभारी चिकित्साधिकारी वैद्य मृगेन्द्र जोशी द्वारा आयुर्वेद में शल्य चिकित्सा तथा राजकीय यूनानी दवाखाना डूंगरिया बांसवाड़ा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नदीम अख्तर द्वारा श्वास रोग व एलर्जी जनित रोगों में यूनानी दवाओं की प्रभावशीलता विषयक वार्ता दी जाएगी। दोपहर 3 बजे से समापन समारोह होगा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Banswara News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like