GMCH STORIES

साइबर क्राइम की चुनौती से मुकाबला जरूरी

( Read 7990 Times)

20 Nov 17
Share |
Print This Page
बांसवाड़ा/ सुरक्षा के उचित प्रावधानो कें अभाव में डिजिटलाइजेशन घातक है। साइबर क्राइम दुनिया के सामने बड़ी चुनौती बन रहा है, जिसका मुकाबला आवश्यक हो गया है, इसलिए इसके संंभावित दुरुपयोग का आंकलन कर पहले से उपाय करने जरूरी हैं।
यह बात रविवार को जयपुर में अग्रणी संस्था केंस की ओर से डिजिटल सेफ्टी विषय पर आयोजित राज्यस्तरीय उपभोक्ता संवाद में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्य डाॅ. अनंत शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि हर रोज देश में साइबर क्राइम के जरिए लोगों को करोड़ों रुपए की चपत लग रही है। ऐसे में इस मामले को गंम्भीरता से लेकर कदम उठाने होंगे। अध्यक्षता भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी हरिबाबू ने की। इस अवसर पर परिसंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता निरंजन द्विवेदी ने सुरक्षित वित्तीय लेनदेन के लिए बैंकिंग सेवाओं में गोपनीयता बरतने पर जोर दिया। इंस्टीट्यूट आफ कंज्यूमर एजुकेशन एंड मैनेजमेंट के निदेशक डाॅ. रामबहादुर कुलश्रेष्ठ ने कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। विषय विशेषज्ञ सांम्बाशिव, पूर्व निगम आयुक्त आरवी प्रसाद राव तथा एसएमएस मेडिकल कालेज के पूर्व प्रोफेसर डा. विवेकानन्द गोस्वामी ने भी विचार व्यत किए। संस्था के महासचिव देवेंद्रमोहन माथुर ने कार्यक्रम का ध्येय बताया। संचालन केंस सचिव संजय खंडेलवाल और कैलाश कुमावत ने किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Banswara News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like