GMCH STORIES

धनतेरस पर मिलेगा विजयाराजे सिंधिया नगर योजना का तोहफा

( Read 9217 Times)

13 Oct 17
Share |
Print This Page
अजमेर चारागाहभूमि सहित कई विवादों के निस्तारण के बाद आखिर अजमेर विकास प्राधिकरण की नई आवासीय योजना विजयाराजे सिंधिया नगर योजना का रास्ता साफ हो गया है। धन तेरस के अवसर पर योजना लांच करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इंकम टैक्स कॉलोनी के लिए भी मंजूरी मिल गई है। इन दोनों योजना के माध्यम से एडीए को करीब पचास करोड़ की आमदनी होने की उम्मीद है। इस लिहाज से धनतेरस एडीए पर धन वर्षा लेकर आएगी। अजमेर विकास प्राधिकरण के गठन के चार साल पूरे हो गए हैं और अब तक पंचशील ब्लॉक के नाम से एक ही आवासीय योजना धरातल पर पाई है। इस योजना का आकार भी अब तक आई योजनाओं से काफी छोटा रहा है। एडीए अब दूसरी आवासीय योजना लांच करने वाला है। विजयाराजे सिंधिया नगर आवासीय योजना के नाम से लांच होने वाली यह योजना भी पृथ्वीराज नगर और डीडी पुरम की तरह बड़ी आवासीय योजना तो नहीं है लेकिन यह दावा किया जा रहा है कि लॉटरी निकालकर आवंटन तक इस योजना में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी। यही वजह है कि इस योजना की आरक्षित दर भी अब तक की योजनाओं में सबसे ज्यादा रहेगी। योजना की आरक्षित दर 11 हजार रुपए प्रति वर्ग से ज्यादा होगी। करीब तीस बीघा में बनाई गई इस योजना में 400 आवासीय प्लाट के साथ ही व्यवसायिक प्लॉट भी रखे हैं। प्रथम चरण में आवासीय प्लाट के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। 16 अक्टूबर को एडीए की बैठक में इस बाबत प्रस्ताव पास किया जाएगा और 17 अक्टूबर को योजना लांच की जाएगी। इसके साथ ही आवेदन पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। योजना में ग्रुप हाउसिंग के लिए भी प्लाट आरक्षित रखे गए थे लेकिन अब इनका स्वरूप परिवर्तित किया जा सकता है। इस योजना की तैयारी एडीए में एक साल से भी ज्यादा समय से चल रही है। पिछले दिनों जब योजना को लांच करना लगभग तय हो गया था तो पता चला कि इसमें करीब चार बीघा चारागाह जमीन है। चारागाह जमीन लेकर इसके एवज में अन्यत्र जमीन उपलब्ध कराने के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार चल रहा था। विभागों के बीच चल रही तकनीकी खींचतान की जानकारी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को होने पर उन्होंने अजमेर यात्रा के दौरान इस विवाद को तत्काल हल करने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद दोनों विभागों ने आनन फानन में समस्त कार्रवाई पूरी कर ली। अब योजना लांचिंग की तैयारी की जा रही है। एडीए आयुक्त गौरव गोयल सहित अधिकारियों कार्मिकों ने इस योजना को लागू कराने के लिए अथक प्रयास किए हैं। ^विजयाराजेसिंधिया आवासीय योजना को लांच करने की सभी तैयारियां लगभग पूरी हाे चुकी है। 16 अक्टूबर को मीटिंग रखी है इसमें योजना का प्रस्ताव पारित करते हुए दूसरे दिन धनतेरस पर योजना की लांचिंग की जाएगी। गौरवगोयल, आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Ajmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like