GMCH STORIES

‘मेरा-बूथ, मेरा गौरव’ कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे सचिन पायलट

( Read 30126 Times)

20 Jul 18
Share |
Print This Page
‘मेरा-बूथ, मेरा गौरव’ कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे सचिन पायलट उदयपुर । देवगढ़ में आयोजित ‘मेरा-बूथ, मेरा गौरव’ कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने गुरुवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के दैत्यमगरी स्थित निवास पहुंचकर मुलाकात की एवं जलपान ग्रहण किया। आवास पर डॉ. व्यास ने उपरणा एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर पायलट का स्वागत किया। इससे पूर्व देवगढ़ से उदयपुर पहुंचने के दौरान पायलट का मार्ग में जगह-जगह ढोल-नगाड़े एवं फूल-मालाओं के साथ उनका अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि डॉ. व्यास से मुलाकात के पश्चात् पायलट शास्त्री सर्कल स्थित अलका होटल पहुंचे, जहां पत्रकार वार्ता से पूर्व सहप्रभारी तरुण कुमार, सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा, प्रदेश महासचिव नीरज डांगी, शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा, देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला, प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा, सुरेश श्रीमाली, विधायक हीरालाल दरांगी, सुधीर जोशी, सज्जन कटारा, बाबुलाल जैन, दिनेश श्रीमाली, मोहसिन खान, दयाराम परमार, सीमा पंचोली, त्रिलोक पूर्बिया, कौशल नागदा, दिनेश दवे, फतेहसिंह राठौड़, पूरण मेनारिया, डॉ. राव कल्याण सिंह, अजय सिंह, देवन्द्र सिंह शक्तावत, के. के. शर्मा, टांक, पंकज पालीवाल, तीरथ सिंह खेरालिया, गोरधन सिंह चौहान, नारायण सिंह बड़ोली, दीपक सुखाडिय़ा, गोपाल जाट, नजमा मेवाफरोश, राशिद खान, संदीप गर्ग, विवेक कटारा, जयप्रकाश निमावत, देवकीनन्दन गुर्जर, यशवन्त सालवी आदि ने मेवाड़ी पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
शेख ने बताया कि पायलट सायं 7 बजे उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक हवाई अड्डे से जेट एयरवेज की फ्लाइट द्वारा मुम्बई प्रस्थान कर जाएंगे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like