GMCH STORIES

डाक प्रवर अधीक्षक अधिकारियों ने किया संस्थावलोकन

( Read 2938 Times)

13 Jul 18
Share |
Print This Page
डाक प्रवर अधीक्षक अधिकारियों ने किया संस्थावलोकन  उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के चैनराज सावंतराज पोलियो हॉस्पीटल में गुरुवार को बडी स्थित लियो के गुडा में डाकघर के प्रवर अधीक्षक श्री जे. एस गुर्जर, डाकघर के पूर्व प्रवर अधीक्षक श्री आर. एस शक्तावत व डाक अधिकारी राजेन्द्र राठौड ने जन्मजात पोलियो ग्रस्त ५०१ दिव्यांगों के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। प्रवर अधीक्षक श्री जे.एस गुर्जर ने संस्थापक-चेयरमैन कैलाश मानव की पीडत मानवता विशेषकर दिव्यांगजन की चिकित्सा एवं सहायता के क्षेत्र में समर्पित सेवाओं की सराहना की। पूर्व पोलियोग्रस्त दिव्यांग,जो निःशुल्क ऑपरेशन से स्वस्थ हुए बच्चों, किशोर-किशोरियों से कुशलक्षेम पूछी तथा दिव्यांगों के लिए निशुल्क चलाए जा रहे मोबाइल सुधार, सिलाई, कम्प्यूटर आदि रोजगारपरक प्रशिक्षण केन्द्रों को भी देखा। पूर्व प्रवर अधीक्षक श्री आर एस शक्तावत ने कहा कि परोपकार से बडा कोई पुण्य नहीं है इसे देखना है तो नारायण सेवा संस्थान में आकर देखें। संस्थान संस्थापक कैलाश ‘मानव‘ ने बताया कि इस विशेष चिकित्सा शिविर में उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब,झारखण्ड, राजस्थान गुजरात,दिल्ली आदि राज्यों के बच्चों के ऑपरेशन होंगे। इस अवसर पर संस्थान वरिष्ठ साधक व कार्यक्रम प्रभारी दीपक मेनारिया, कुलदीप शेखावत, पवन शर्मा, अनिल आचार्य, आदित्य चौबीसा एवं अन्य साधकों ने उनका स्वागत-सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन महीम जैन ने किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like