GMCH STORIES

दिव्यांग रॉकस्टार्स ने दिखाया हौंसला

( Read 13684 Times)

22 May 18
Share |
Print This Page
 दिव्यांग रॉकस्टार्स ने दिखाया हौंसला उदयपुर । नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में गुलाबी शहर जयपुर के रविन्द्र मंच पर आयोजित ’दिव्य - २०१८‘ में बॉलीवुड अभिनेत्री एवं भरतनाट्यम की जानी -मानी नृत्यांगना सुधाचंद्रन ने कहा कि शारीरिक रुप से किसी भी अक्षम व्यक्ति की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए क्योंकि हमें नहीं पता कि वे भी समाज को किस रुप में और कितना ऐसा योगदान दें जिसकी सामान्य व्यक्ति से भी उम्मीद नहीं की जा सकती। इस आयोजन में दिव्यांग युवक- युवतियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में उन्होंने कहा कि इनके हौसलें देख कर मैं बहुत प्रभावित हूं। उन्होंने नारायण सेवा संस्थान के हौसलों की उडान वाले इस कार्यक्रम को सराहते हुए अपनी नृत्य प्रस्तुति भी दी। इससे पूर्व अतिथियों व सहभागियों का स्वागत करते हुए संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने संस्थान की ३३ वर्षीय निशुल्क सेवा यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि भारत में ४८० और विदेशो में ८६ शाखाओं के माध्यम से संस्थान विकलांगता का दंश झेल रहे लोगों की चिकित्सा, शिक्षण- प्रशिक्षण व पुनर्वास आदि के क्षेत्र मं} निशुल्क सेवाएं कर रहा है। उन्होंने कहा कि ’दिव्य - २०१८‘ का यह आयोजन दिव्यांगों के साहस ओर कौशल का प्रतीक है।
आयोजन में फैशन राउण्ड विद केलिपर, फैशन राउण्ड विद व्हील चेयर, फैशन राउण्ड विथ क्रेचेस (बैसाखी), फैशन राउण्ड विथ आर्टिफिशियल लिम्स् (कृत्रिम अंग), की ४ श्रेणियों में दिव्यांगजनों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को हतप्रभ कर दिया। प्रत्येक श्रेणी में १०-१० प्रतिभागी थे। प्रत्येक प्रतिभागी के साथ वॉक के दौरान एक सहायक था। प्रतिभागियों ने जिन बहुरंगी और बहुडिजाइनिंग परिधानों का इस्तेमाल किया वे उन्ह के द्वारा पोलियो करेक्शन ऑपरेशन के बाद संस्थान में प्रशिक्षण के दौरान तैयार किय गये। संचालन ओमपाल सीलन ने किया।
स्नेह मिलन
कार्यक्रम से पूर्व आयोजित स्नेह सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से आए संस्थान सहियोगियों का संस्थान की ओर से मेवाड की परम्परानुसार अभिनन्दन किया गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like