GMCH STORIES

सिटी पैलेस में गाइडों की कार्यशाला

( Read 14876 Times)

15 May 18
Share |
Print This Page
सिटी पैलेस में गाइडों की कार्यशाला उदयपुर । विश्व विरासत दिवस मनाने के क्रम में सोमवार को यहां सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के कांफ्रेंस हॉल में शहर की ऐतिहासिक एवं प्राचीन धरोहर के संवर्द्धन, संरक्षण के उद्देश्य से किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी पर्यटकों को मिलें इस बाबत स्थानीय गाइडों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ डॉ. वंदना जोशी ने ‘मेवाडी काष्ठ कलश ः कावड’ पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह कावड प्रथा की शुरूआत हुई और मीरां, पद्मावती, हाडा रानी, महाराणा प्रताप, राणा सांगा सहित मेवाड की अनेक कहानियों को कावड के माध्यम से बताया जाता है। ‘मेवाडी काष्ठ कलश ः कावड’ ईश्वर तुल्य है। जिस पर ईश्वर का नाम आते ही आत्मा में पवित्र धारा प्रवाहित होती है, उसी भांति कावड शब्द ही तीनों लोकों को स्वरूप, सभी पात्रों के निर्माण की भावना स्वतः हृदय में भर देता है। इस अवसर पर शहर के अनेक गाईड एवं फाउण्डेशन के अधिकारी उपस्थित थे।
इन्होंने लिया भागः सोमवार को आयोजित कार्यशाला में मसूद अहमद शेख, मोहम्मद हुसैन शेख, मदन लाल छाबडा, महावीर सिंह झाला, महिपाल सिंह शक्तावत, महिपाल सिंह राणावत, मान सिंह चौहान, मंगू खान पठान, मनीष जोशी, मनजीत सिंह चौहान, मनोज शर्मा, मोहम्मद इलियास, मुकेश चौहान, महेन्द्र सिंह शक्तावत, मोहसिन खान, मुरारी शर्मा, नागेन्द्र सिंह शक्तावत, नागेन्द्र सिंह चुण्डावत, नारायण सिंह खरवार, नरेन्द्र सिंह झाला, नरेन्द्र कुमार जोशी, नवल सिंह चुण्डावत, नवीन शर्मा, निक्की सिंह गौड, नितिन शर्मा, नूतन दशोरा, ज्ञानेन्द्र नरसिंह राणा, विक्रम सिंह राठौड, हेमंत कुमार श्रीमाली, विनोद पालीवाल, कुशाल सिंह चुण्डावत, नटवर सिंह चुण्डावत, मोहम्मद इलियास, सुरेश नगरकोटि, तेजपाल सिंह राठौड, ओंकार लाल मोची, मोहसिन खान, अयाज मोहम्मद, राजेन्द्र सिंह बारहठ, गणेश चौहान, चिन्मय दीक्षित, महेश्वर सिंह चौहान, भंवर सिंह राणावत, रविन्द्र सिंह राणावत, नरेन्द्र सिंह राणावत, रविन्द्र सिंह गौड, इम्तियाज खान ने भाग लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like