GMCH STORIES

सिटी पैलेस में होली-दीपन के साथ कत्थक की प्रस्तुति

( Read 6045 Times)

04 Mar 18
Share |
Print This Page
सिटी पैलेस में होली-दीपन के साथ कत्थक की प्रस्तुति उदयपुर, महाराणा मेवाड चैरिटेबल फाउण्डेशन की ओर से यहां सिटी पैलेस में गुरूवार शाम को परंपरागत ढंग से होली का दीपन समारोह संपन्न हुआ। मेवाड की परंपरागत सांस्कृतिक धरोहर का निर्वाह करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड ने पारंपरिक होली दीपन की रस्म अदा की। इससे पूर्व श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड नौबत री आसवारी के साथ शंभू निवास पैलेस से माणक चौक पधारे। इस भव्य असवारी में शामिल रंण कंकण घोडे, नगाडा आदि का लवाजमा आगन्तुक स्वदेशी व विदेशी अतिथियों के लिए आकर्षण था। मेवाड की इस परंपरागत होली दीपन समारोह को देख बडी संख्या में उपस्थित विदेशी पर्यटक रोमांचित हो उठे।
प्रारंभ में, नौबत री असवारी के माणक चौक पर पहुंचने पर सभी आगंतुक अतिथियों ने खडे होकर अरविंद सिंह का अभिवादन किया। उन्हें पैलेस की निजी सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड ने होलिका स्थल पर पहुंचकर धर्मसभा के पुरोहित कर्मान्त्री एवं अन्य सदस्यों के सान्निध्य में विधि विधान से होलिका पूजन की रस्में पूर्ण कीं। वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन पश्चात होली की परिक्रमा कर होली दहन की रस्में अदा कीं। होलिका दीपन पश्चात जयपुर घराने की कत्थक कलाकार गुरू गीतांजली लालजी ने अपनी प्रस्तुति दी। समारोह का संचालन मोहिता दीक्षित ने किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like