GMCH STORIES

उदयपुर में आदिवासी मिलन समारोह आज

( Read 5327 Times)

25 Feb 18
Share |
Print This Page
उदयपुर, -सकल आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी मीणा समाज के उत्थान एवं विकास को बढावा देने के लिए रविवार दिनांक २५ फरवरी २०१८ को प्रात ११. ०० बजे से सायं ६.०० बजे तक लेकसिटी गार्डन,ठोकर चैराहा , राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेषन के सामने उदयपुर में द्वितिय आदिवासी मिलन समारोह २०१८ आयोजित किया जा रहा है।
मिलन समारोह के संयोजक मन्नालाल रावत,नानालाल कटारा, दीपक डामोर, तेजराम रावत डॉ० एस.एल बामणियां,गौतम परमार, आर.के मीणा, रामरतन मीणा, विश्णु मीणा, उमराव मीणा, जगदीष मीणा, षिवसिंह सिंह,, मनोज मीणा नरेष मीणा, साबरमल ने बताया की मिलन समारोह में आदिवासी मीणा समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर करने, समाज में बालिका षिक्षा को बढावा देने, सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने तथा आपसी भाईचारा एवं सहयोग की भावना स्थापित करने के अलावा क्षेत्रवाद को लेकर समाज में फैलायी जा रही भ्रांतियों को दूर करने के साथ-साथ सभी आदिवासी समाज को एकजुट होकर समाज के उत्थान के लिए उठाए जाने वाले मुददो के बारे में चर्चा की जाएगी।
सम्मेलन मे उदयपुर जिले सहित सवाईमाधोपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, दौसा, कोटा, बूंदी, बारां, प्रतापगढ, चित्तौडगढ, डूंगरपुर, बाँसवाडा,जयपुर,सिरोही,सीकर,झुन्झुनु ,भीलवाडा ,घोलपुर,झालावाड सहित अनेक जिलों के समाज के अधिकारी ,कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण ,समाजसेवी सहित समाज के सभी सम्मानीय गणमान्य नागरिक बंधु हिस्सा लेगें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like