GMCH STORIES

अपराधी व्यस्त, गृहमंत्री मस्त, जनता त्रस्त

( Read 4122 Times)

22 Feb 18
Share |
Print This Page
अपराधी व्यस्त, गृहमंत्री मस्त, जनता त्रस्त   शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा झीलों की नगरी में बढते अपराध पर राज्यपाल के नाम अति. जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा व ज्ञापन में मांग करी की राज्यपाल महोदय गृह विभाग को पाबंद कर विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा करे जिससे अपराध पर लगाम लगाई जा सके । पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली ने कहा की राजस्थान के झीलों की नगरी कहलाने वाला उदयपुर जिला शांत एवं कम अपराध वाला जिला माना जाता है केंद्र सरकार द्धारा इसको स्मार्ट सिटी भी घोषित किया गया है यहाँ ऊँची-ऊँची हरियाली युक्त पहाडिया एवं विभिन्न प्राकर्तिक एवं मानव निर्मित विश्व प्रसिद्ध झीले जो वर्ष भर पर्यटकों को न्योता देती है यहाँ विश्व प्रसिद्ध मंदिर भी है जहा हजारो लाखो की संख्या में श्रद्धालु वर्ष पर्यन्त आते है यहाँ बडी बडी फैक्ट्रीया एवं ओधोगिक क्षेत्र है जहा रोजगार के लिए कई लोग बाहर से आते है यहाँ बडे बडे अस्पताल है जहा बाहर से भी लोग इलाज कराने आते है अब तो यह सिटी शिक्षा हब भी बनने जा रही है जहा हजारों विधार्थी पढने आ रहे है परन्तु पिछले कुछ समय से सुन्दर शहर को बर्बाद एवं बदनाम करने के लिए अपराधियों की नजर पढ गयी है अपराध बढते जा रहे है अभी हाल ही में विधानसभा की जानकारी के अनुसार उदयपुर जिला हत्याओं के मामले में चौथे स्थान पर आ गया है यह सोचनीय एवं चिंता का विषय है शहर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया राजस्थान सरकार में नंबर २ के कहे जाने वाले गृहमंत्री का गृह क्षेत्र होने के बावजूद इस प्रकार अपराध बढे तो आप सोच सकते है की जनता का क्या हाल होगा ? जिले में आये दिन चोरिया, अपहरण,लुट,नकबजनी,छेडछाड,बलात्कार,ह्त्या जैसी वारदाते हो रही है और पुलिस एवं प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठा है । ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने उदयपुर की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा की जनता का पुलिस प्रशासन एवं गृहमंत्री से भरोसा समाप्त होता जा रहा है जनता में डर का माहौल है अपराधी मस्त है अपराधी साठगाठ कर बच निकलने में कामयाब हो रहे है सरकार एवं पुलिस प्रशासन सोते रहते हैए साथ ही मांग करते हुए कहा की राजस्थान सरकार एवं गृहमंत्रालय को निर्देश दिया जाए की पुलिस एवं प्रशासन को चुस्त,दुरस्त रखे जिससे जनता का इन पर विश्वास बना रहे । ज्ञापन देने वालो में पंकज शर्मा,मुकेश हिंगड, भूषण प्रकाश, बबलू आचार्य,प्रेम चौहान,विनोद साहू, चेतन सोनी,हितेश पुरोहित, जितेश कुमावत,भरत अठवाल,नकुल कटारा,ललित गांग,रणजीत सिंह शक्तावत,कुणाल चौधरी, शुभम महात्मा,हेमंत शर्मा, भानुप्रताप गुर्जर,भूपेंद्र धाभाई, शाहबाज हुसैन,उमेश नागदा, सतीश लौहार, देवेन्द्र माली, नवदीप आमेटा, दिलीप श्रीमाली, शशिकांत, संजय दशोत्तर, कुशल सिंह राठौड, मुकेश बडगुर्जर, राकेश कुमावत, पीयूष कुमावत, लोकेश शर्मा, तरुण भटनागर, रोशन मेहताए सहित आदि कांग्रेसजन मौजूद थे
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like