GMCH STORIES

उद्यमियों के लिए कार्यशाला आयोजित

( Read 10152 Times)

21 Jan 18
Share |
Print This Page
ग्रामीण उद्यमिता प्रषिक्षण संस्थान आईसीआईसीआई आरसेटी व ‘एषिया विकास बैंक’ और ‘अरनेस्ट और यंग’ के सहयोग से “लेटरेल लर्निंग वर्कशाॅप फाॅर वुमन इन्टरप्रिनर्स“ विषय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को हुआ।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विनीता बोहरा (आईएएस, राज्य लोक प्रषासन संस्थान, उदयपुर), सहित मुकुल भट्ट (एलडीएम), षषि कमल षर्मा (डीडीएम नाबार्ड), नितीन चैहान (चीफ मैनेजर, ग्रामीण बैंकिग, आईसीआईसीआई बैंक), राकेष कुमार (एजीएम, सिडबी), श्रीमती राधिका सेठिया (डायरेक्टर, एसआईपी एबेकस), श्रीमती अकक्ष्या सिदवानी (फाउण्डर विनक्राफ्ट), श्रीमती सुरभि पवंार (डायरेक्टर, किडज़ी स्कूल) आदि ने अनुभव साझा करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया। आईसीआईसीआई आरसेटी का परिचय संजय कुमार चैधरी (वाइस पे्रसिडेंट, आईसीआईसीआई फाउण्डेषन) एवं श्री विकास चावला (ई एण्डवाई), श्री राजपुरी (एनएआर, बेंगलोर) ने कार्यषाला संबंधी जानकारी दी। मोहन दिवद्वी और नीरजंन पालीवाल ने बैंकिग योजनाओं की जानकारी दी।

इस कार्यषाला में जिले के सभी तहसीलो से 60 महत्वकांषी ग्रामीण महिला उद्यमियों ने हिस्सा लेकर अपना व्यवसाय स्थापित करने से जुडें अवसरो और चुनौतियों के बारे में जानकारी हासिल की।

कार्यषाला में. महिला प्रतिभागियों को बैंको एंव अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा चलायी जा रही उद्यमिता विकास योजना, सफल महिला उद्यमियों के प्रगति पथ के विष्लेषण द्वारा सफलता के मुख्य बिन्दुओं की पहचान, प्रतिभागियों से उनके अनुभवो की जानकारी, ऋण सुविधाओ (मुद्रा ऋण) में प्रतिभागियों को आ रही असुविधाओं से बचने में जानकारी के साथ ही ग्रामीण महिला उद्यमियों को अभिनव सोच, नज़रिया एंव नये उद्यमिता सिद्वान्त सीखने का अवसर मिला।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like