GMCH STORIES

एचडीएफसी बैंक के वित्तीय परिणाम घोषित

( Read 6251 Times)

20 Jan 18
Share |
Print This Page
उदयपुर। एचडीएफसी बैंक लि. ने 31 दिसम्बर 2017 को समाप्त हुयी तिमाही के दौरान 2457.3 करोड रूपये के कर भुगतान के पश्चात कुल 4642.6 करोड रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो 31 दिसम्बर 2016 को समाप्त हुयी तिमाही के मुकाबले में 20.1 प्रतिशत ज्यादा है। एचडीएफसी बैंक लि. के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मुंबई में आयोजित हुई मीटिंग में 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त हुई तिमाही के लिए बैंक के परिणामों की घोषणा की।
31 दिसंबर, 2017 को समाप्त हुई तिमाही के लिए बैंक की कुल आय बढकर 24,450.4 करोड रु. रही, जो 31 दिसंबर, 2016 को 20,748.3 करोड थी। 31 दिसंबर, 2017 को कुल राजस्व (ब्याज से कुल आय जमा अन्य जाय) 23.9 प्रतिशत बढकर 14,183.5 करोड रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 11,451.8 करोड रु. था। 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ब्याज से कुल आय (अर्जित ब्याज ऋण खर्च किया गया ब्याज) 24.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,314.3 करोड रु. हो गई, जबकि 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त हुई तिमाही के लिए यह 8,309.1 करोड रु. थी। तिमाही के लिए औसत एस्सेट वृद्धि 16.6 प्रतिशत तथा कुल ब्याज मार्जिन 4.3 प्रतिशत रहा।
अन्य आय (गैर-ब्याज राजस्व) 3869.2 करोड रु. रही जो 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त हुई तिमाही के लिए कुल राजस्व की 27.3 प्रतिशत थी तथा 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त हुई तिमाही में 3142.7 करोड रु. से 23.1 प्रतिशत ज्यादा थी। 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अन्य आय के चार तत्वों में 2872.1 करोड रु. (पिछली साल की इसी तिमाही में 2206.8 करोड रु.) के शुल्क व कमीशन; 426.2 करोड रु. का विदेशी एक्सचेंज एवं डेरिवेटिव राजस्व (पिछले साल की इसी तिमाही में 297.2 करोड रु.); निवेश की बिऋी/रिवैल्युएशन पर 259.4 करोड रु. का लाभ (पिछले साल की इसी तिमाही में 398.6 करोड रु.) तथा 311.4 करोड रु. की रिकवरी सहित मिश्रित आय (पिछले साल की इसी तिमाही के लिए 240.0 करोड रु.) शामिल हैं। 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ऑपरेटिंग खर्च 5,732.2 करोड रु. के थे, जो पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 4,842.5 करोड रु. से 18.4 प्रतिशत ज्यादा थे। तिमाही के लिए खर्च व आय का अनुपात 41.2 प्रतिशत था, जो 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त हुई तिमाही में 43.8 प्रतिशत था। 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त हुई तिमाही के लिए प्रावधान व आकस्मिकताएं 1351.4 करोड रु. की थीं, जबकि 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त हुई तिमाही के लिए ये 715.8 करोड रु. व 30 सितंबर, 2017 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 1476.2 करोड रु. थीं। 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त हुई तिमाही के लिए टैक्सपूर्व लाभ 20.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7099.9 करोड रु. था। टैक्स के 2457.3 करोड रु. देने के बाद बैंक को कुल 4,642.6 करोड रु. का लाभ हुआ, जो 31 दिसंबर, 2016 को समाप्त हुई तिमाही के मुकाबले 20.1 प्रतिशत अधिक था।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like