GMCH STORIES

उदयपुर भण्डार की वार्षिक आम सभा सम्पन्न

( Read 7369 Times)

20 Jan 18
Share |
Print This Page
उदयपुर भण्डार की वार्षिक आम सभा सम्पन्न उदयपुर उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार की वार्षिक आम सभा शुक्रवार को अलका होटल मे सहकारी समितियॉ,उदयपुर खण्ड के भण्डार प्रशासक एवं अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रेम प्रकाश माण्डोत अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक मे महाप्रबन्धक आशुतोष भट्ट ने बताया कि आमसभा में भण्डार के वर्ष 2012-13 से 2016-17 के आडिटेड व्यापार खाता लाभ-हानि खाता व संतुलन चित्र, आडिट प्रतिवेदन भाग ‘अ’ की अनुपालना रिपोर्ट, बजट की पुष्टि वर्ष 2017-18 एवं 2018-2019 के बजट, नये बने सदस्यों की सदस्यता की पुष्टि की गई।

आमसभा मे सदस्य प्रमोद सामर, कुंतीलाल जैन, महेन्द्र सिंह शेखावत, गौतम प्रकाश गांधी, जयन्त ओझा, दीपक शर्मा, राकेश पोरवाल, अजय शर्मा, स्नेहदिप भाणावत, नीरज शर्मा, ओम प्रकाश चित्तौडा, भगवानदास माहेश्वरी, राजेन्द्र जैन, श्रीमती मीरा पारगी, अजय गुप्ता, अशोक कुमार टांक, उमेश श्रीमाली अनिल बागरेचा, प्रकाश लोढा, धर्मेन्द्र पामेचा आदि मौजूद थे। सदस्यों द्वारा भण्डार के सदस्यो को 15 प्रतिशत लाभांश, भण्डार का पेकिंग प्लांट शीघ्र चालू करने,आम सभा सदस्यों के परिचय पत्र बनाने, भण्डार मे कार्यरत अस्थाई कर्मचारी एवं स्थानिय व्यक्तियों की भर्ती हेतु राज्य सरकार को निवेदन करने संबंधी सुझाव, सदस्यों की 2 हजार की खरीद संबंधी व्यवस्था सुचारू करने, जीवन रक्षक औषधि थोक मे खरीदने, क्वालिटी का नियंत्रण करने, लाभाश की सुचना समाचार पत्र मे समय-समय पर देने बाबत् एवं सदस्यों द्वारा भण्डार की प्रगति के संबध मे विशेष सुझाव दिये गये। अन्त मे महाप्रबन्धक के धन्यवाद दिया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Business News , English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like