GMCH STORIES

उदयपुर में संभाग स्तर का डैप रक्षकों का प्रशिक्षण मंगलवार को

( Read 9973 Times)

09 Jan 18
Share |
Print This Page
उदयपुर में संभाग स्तर का डैप रक्षकों का प्रशिक्षण मंगलवार को उदयपुर, डाटर्स आर प्रीसियस अभियान के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस- 24 जनवरी के अवसर पर प्रदेशभर में अब तक का सबसे वृहद् ऐतिहासिक जन-जानरूकता कार्यक्रम आयोजित कर एक साथ 2 हजार से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षित डैप रक्षकों द्वारा तीन लाख से अधिक युवाओं को बेटी बचाओ का संदेश दिया जायेगा।
इस अभियान में उदयपुर संभाग के शैक्षणिक संस्थानों पर आयोजित होने वाले डाटर्स आर प्रीसियस संवाद कार्यक्रमों के डैप रक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिये मंगलवार को दोपहर दो बजे से गीतांजली मेडिकल कालेज सभागार में विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। स्वास्थ्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में कोई भी व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर अभियान से जुड़ सकता है।
श्री जैन ने बताया कि राज्य स्तरीय डैप प्रशिक्षण 6 जनवरी को आयोजित कर 600 से अधिक डैप रक्षक प्रशिक्षित किये गये हैं। उदयपुर संभाग व कोटा संभाग के जिलों में विशेष प्रशिक्षण आयोजित कर डैप रक्षक बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें आवश्यक प्रजेंटेशन एवं बेटी बचाओ संबंधी वीडियो भी उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद 13 एवं 20 जनवरी को जयपुर में दो और राज्य स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित कर युवाओं को जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त डैप रक्षक 24 जनवरी के महा-जागरुकता अभियान में भागीदारी कर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बेटी बचाओ का संदेश देंगे।
मिशन निदेशक स्वयं देंगे प्रशिक्षण
मिशन निदेशक श्री नवीन जैन मंगलवार को गीतांजलि मेडिकल कालेज सभागार में स्वयं डैप रक्षक प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में प्रजेंटेशन के माध्यम से स्पीच एवं कम्युनिकेशन स्किल एवं राजस्थान पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा की जा रही पीसीपीएनडीटी अधिनियम की प्रभावी क्रियान्विति, डिकाय आपरेशन सहित वर्तमान लिंगानुपात जैसे विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि गत 17 नवम्बर को प्रदेशभर में 773 केन्द्रों पर डैप संवाद कार्यक्रम आयोजित कर एक दिन-एक समय में 1 लाख 58 हजार से अधिक युवाओं को डैप रक्षकों ने बेटी बचाओ का संदेश दिया गया, जोकि काफी प्रभावी रहा। इस आयोजन को विश्व रिकार्ड में भी शामिल किया गया है। इसी अवधारणा पर डैप संवाद-2 कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अधिक जानकारी एवं डेप रक्षक बनने के इच्छुक व्यक्ति daughtersareprecious@gmail.com एवं फोन नम्बर 9462944843 व 9549999451 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Editors Choice
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like