GMCH STORIES

राजस्थान विद्यापीठ - वेस्ट जॉन टूर्नामेंट

( Read 14879 Times)

20 Nov 17
Share |
Print This Page
राजस्थान विद्यापीठ - वेस्ट जॉन टूर्नामेंट उदयपुर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड की मेजबानी में आयोजित वेस्ट जॉन इंटर युनिवर्सिटी महिला हेण्डबॉल प्रतियोगता के तीसरे दिन सोमवार को मेजबान टीम, सुखाडिया विश्वविद्यालय प्रतियोगिता से बाहर हो गई वही राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने कच्छ विवि भुज को ०८ गोल से व एमजीएस विवि बीकानेर ने एमजीएस विवि अमरावती को ११ गोल से हरा ऑल इंडिया महिला हैण्डबॉल प्रतियोगिता में अपनी जगह बना ली। स्पोट्स बोर्ड के सचिव डॉ.भवानीपाल सिंह राठोड ने बताया कि सोमवार को मैच का शुभारंभ स्पोट्स बोर्ड चेयरमेन प्रो. सीपी अग्रवाल, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी महीपाल सिंह राठोड, सहायक कुल सचिव डॉ.हेमशंकर दाधीच ने खिलाडियों का परिचय लिया व प्रतियोगिता शुरू कराई।
इनके बीच हुआ मुकाबला ः- स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव डॉ. भवानीपाल सिंह ने बताया कि वेस्ट जॉन इंटर युनिवर्सिटी महिला हेण्डबॉल प्रतियोगता में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी कनिका राय - जयपुर विवि, जीनल भुज, रसीला-भुज विवि भुज व पुनम - नगपुर विवि ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि तीसरे दिन सोमवार ऑल इंडिया क्वालीफाई के लिए कडे मुकाबले हुए जिसमें राजस्थान विश्वविद्यालय ने भावनगर विवि को १६ गोल से, पूने विवि पूने ने गुजरात टेक्नो विवि का १४ गोल से, आईआईएस विवि जयपुर ने राजस्थान विद्यापीठ विवि को ०९गोल से, अमरावली विवि ने आईआईएस विवि जयपुर को ०६ गोल, एलएनआईपी ग्वालियर ने मुम्बई विवि को १९ गोल से, आरटीएम विवि नागपुर ने शिवाजी विवि कोल्हापुर को १३ गोल, एमजीएस विवि बीकानेर ने एसजीएम विवि अमरावती विवि को ११ गोल से हरा अगले राउंड में प्रवेश किया। इनका हुआ चयन ऑल इंडिया महिला हैण्डबॉल प्रतियोगिात में चयन ः- डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को हुई प्रतियोगिता में ऑल इंडिया हैण्डबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु चयन हुआ जो आगामी दिनों में ऑल इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। ये टीमें है राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, एलएनआईपी विवि ग्वालियर, एमजीएस विवि बिकानेर , आरटीएम विवि नागपुर। चारो टीमों का मुकाबला बुधवार को पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान के लिए मुकाबले होंगे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like