GMCH STORIES

पीलादर में कृषि एवं किसान कल्याण विषयक जनचेतना कार्यक्रम

( Read 9146 Times)

18 Nov 17
Share |
Print This Page
पीलादर में कृषि एवं किसान कल्याण विषयक जनचेतना कार्यक्रम उदयपुर,केन्द्र सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं उनकी आमदनी को दोगुना करने लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, इन योजनाओ के बारे में किसान जागरूक होकर पूरा-पूरा लाभ उठाएं। यह विचार शुक्रवार को उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय उदयपुर की ओर से सराडा की पीलादर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेे कृषि एवं किसान कल्याण विषय पर आयोजित जन चेतना कार्यक्रम में रखें।सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोईल हैल्थ कार्ड, सिचाई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय में विज्ञान एवं कृषि संकाय खोलने एवं स्कूल में बालक एवं बालिकाओं के लिए शौचालय निर्माण कराने एवं स्वच्छ पेयजल हेतु आरओ लगाने के लिए सांसद मद से बजट देने की घोषणा की एवं इसी पंचायत के बोबस गांव में कक्षा-कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख रूपए देने की धोषणा की।इस अवसर सांसद व अन्य अतिथयो ने गेहुं एवं चना के बीज किट, फसलों की सुरक्षा हेतु दवाई छिडकने का मशीन किट तथा मृदा सोईल हैल्थ कार्ड तथा प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कारो का भी वितरण किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सराडा प्रधान मोहनलाल खराडी ने किृषक वर्ग के लिए सरकार की ओर से जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और किसानों को इनका भरपूर फायदा उठाने की बात कही। इस अवसर विद्यालय विकास हेतु 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने कार्यक्रम के उद्देश्यो एवं विभाग की गतिविधियो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like