GMCH STORIES

जेएसजी एका ने फेडरेशन के झंडे का लोकार्पण कर मनाया फेडरेशन डे

( Read 8366 Times)

18 Aug 17
Share |
Print This Page
उदयपुर । जैन सोशल ग्रुप एका के सभी 19 ग्रुप्स, 4 संगिनी ओर 1 युवा ग्रुप द्वारा एकता का परिचय देते हुए एका फेडरेशन के झंडे का लोकार्पण करते हुए आयड़ स्थित जैन मंदिर में अपना फेडरेशन डे मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी किरणमल सावनसुखा ने कहा कि एका ने जैन समाज के अलग - अलग मोतियों को एक एकता की माला में पिरोया है, जिससे इसकी खूबसूरती और मजबूती दोनों बढ़ी है।
विशिष्ठ अतिथि मूर्ति पूजक संघ के कुलदीप नाहर ने कहा कि जेएसजी के किसी भी सेवा कार्य एवं धार्मिक आयोजन के लिए आयड़ मंदिर परिसर में बने सभागार के द्वार हमेशा खुले है।
उदयपुर जॉन कोर्डिनेटर मोहन बोहरा ने कहा कि फेडरेशन के जो झंडा आज लहराया गया है वो हमारी आन - बान ओर शान का प्रतीक है, ये हमे सीख देता है कि जैन समाज पर आए किसी भी संकट का हम सभी मिलकर एकजुटता से मुकाबला करे।
जेएसजी फेडरेशन के नार्थ रिजन के पीआरओ आर.सी. मेहता ने कहा कि जेएसजी के सभी ग्रुप्स के पदधिकारियों ओर सदस्यो के दृढ़ निश्चय से ही जेएसजी यू ही आगे बढ़ता रहेगा।
कार्यक्रम में अनिल नाहर, परमेश्वर पोरवाल, सुरेंद्र कोठारी, पंकज बोहरा, सुशीम सिंघवी, गजेंद्र जोधावत, राजमल कोठारी, हिमांशु मेहता, महेश पोरवाल,कमल कोठारी, अरुण माण्डोत, प्रशांत जैन, जितेंद्र हरकावत, आलोक पगारिया, शुभम गांधी, शकुंतला पोरवाल, रेखा जैन, लक्ष्मी कोठारी सहित जेएसजी के 700 से ज्यादा सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम संचालन सीमा चम्पावत ने किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like