GMCH STORIES

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शीतल जल मन्दिर का किया भव्य उदघाटन

( Read 8653 Times)

18 Aug 17
Share |
Print This Page
उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शीतल जल मन्दिर का किया भव्य उदघाटन उदयपुर / युनिवरसिटी रोड, उदयपुर स्थित बेकनी पुलिया पर समाज सेवी, देवेन्द्र जी बैरवा (कोषाध्यक्ष महादेव धर्मोत्सव समिति) ने जन हितार्थ अपनी नाना. नानी की स्मृति में राधा किशन जल मन्दिर का सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर श्री महेन्द्र सिंह शेखावत राणा प्रताप नगर मण्डल अध्यक्ष मनोहर जी चौधरी, विरेन्द्र सिंह सिसोदिया उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, निर्देशक द संक्सेज पांइट दिलिप सिंह यादव, अशोक जी चौधरी, धर्मोत्सव सेवा समिति अध्यक्ष मान सिंह हाडा महामंत्री विजय वैष्णव, भरत मेघवाल, उपाध्यक्ष राजेश औदिच्य, निर्मल राजक, सगठन मंत्री भगवती पालीवाल, यज्ञ नारायण सिंह हाडा, तेज सिंह परिहार, विधि सलाहंकार विष्णुशंकर पालीवाल, रोशन जी नाथ, भरत वैष्णव, गिरिजाशंकर मेघवाल, वरिष्ठा उपध्यक्ष कन्हैया लाल खटीक, नरेश वैष्णव, (संयोजक) आदि मैजुद थे।
समाज सेवी देवेन्द्र बैरवा ने बताया बेकनी पुलिया एक ऐसा विशाल एवं व्यस्त चौराया है। जहा पर आम जन छोटे-व्यापारी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तथा मजदुर वर्ग का जमावडा पुरा दिन लगा रहता है। यहा पर पीने के पानी की किल्लत हमेशा बनी रहती है। इसी उदेश्य को लेकर बैरवा ने बेकनी पुलिया पर जल मन्दिर का निर्माण करवाया जिसका उदघाटन उच्च शिक्षा मंत्री (राजस्थान सरकार) किरण जी माहेश्वरी के कर कमलों के द्वारा किया गया।
समाज सेवी देवेन्द्र बैरवा द्वारा किये गये इस पुनित कार्य पर युनिवरसीटी के व्यापारियों विद्यार्थीयों एवं आम जन ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like