GMCH STORIES

घर में मेज हो या न हो पर अपनी इमेज अच्छी होना जरूरी है - आचार्यश्री सुनील सागरजी म.सा.

( Read 10249 Times)

28 Jul 17
Share |
Print This Page
उदयपुर | चतुर्थ पट्टाचार्य सुनील सागरजी महाराज ने जनकल्याण वाणी में कहा कि किसी के घर में मेज अर्थात टेबल अच्छा हो या न भी हो तो चलेगा पर अपनी ईमेज मतलब छवि अच्छा होना जरूरी है। मेज तो चैकीदार के पास भी है, जमीनदार के पास भी है पर दोनो की किमत अलग है, बिना मेज के भी मुनि की इमेज सर्वाधिक श्रेष्ठ है। हमने जिन्दगी में किसी के नज़रों में क्या छवि कमाई यह बहुत महत्वपूर्ण है चाहे वह अच्छी हो या बुरी। कोई बात करना पसंद नहीं करता कारण इमेज है कि उल्टा जवाब देगा या बहुत ज्यादा बात करेगा। कोई दूर का रिष्तेदार हो, कमजोर स्थिति हो फिर भी जाना पसंद करते क्योंकि उनका व्यवहार अच्छा है। तो हम धनादि की उपलब्धि के साथ धर्म को जोड़कर अपनी अच्छी छवि बनाए जिसका एक श्रेष्ठ माध्यम है यथाषक्ति दान पुण्य करना। आचार्य यहाँ पर ऐसे सात क्षेत्र बता रहे है जहाँ धर्म की भूमि पर धन रूपी बीज बोना चाहिए जिसका श्रेष्ठ फल है कि तीन लोक का राज्य अर्थात् अरिहंत पद मिलता है। वह क्षेत्र है जिन प्रतिमा बनवाना, विराजमान करना या जिन मंदिर बनवाना, जिर्णोद्धार करवाना, तीर्थ क्षेत्रों पर दान देना जैसे तीर्थकर भगवान की कल्याणक भूमि आदि पर और जिन यात्रा करवाना। अपना द्रव्य अपने परिवार तक सीमित न रखते हुए संकुचित विचारधारा छोड़कर उदारमना होकर जिन्होने तीर्थ यात्रा नहीं करी तो उन सबको करवाना यह श्रेष्ठ पुण्य है। लोभ वृत्ति छोड़कर कमजोर परिवार धर्मात्मा को ऊँचा उठाना, जिनवाणी प्रकाषमान व जिनायतन में दान देना। जहाँ रूचि हो वहाँ करों बस उसका सदुपयोग होना चाहिये। किसी को गिफ्ट में जिनवाणी दो, छात्रावास, विद्यालय मुनि आवास हेतु दान करों। यह सब बीजारोपण तुम्हे श्रेष्ठ फल प्राप्ति, बैंक में डाला पैसा अभी काम आएगा और दान रूपी एटीएम में दिया पैसा भव भव में जब चाहे खोल लो, अपरम्पार फल की प्राप्ति होती है। ऐसा प्रोफिट का काम कर लो, जीवन सफल बनाओं।
शनिवार 29 जुलाई 2017 को हजारो भक्तों की उपस्थिति में भव्य भगवान पाष्र्वनाथ निर्वाण महोत्सव प्रातः 6 बजे से सम्मेद षिखरजी की रचना कर आचार्य श्री जी के सानिध्य में निर्वाण लड्डू चढाकर मनाया जायेगा एवं दिन में जैन चित्रकला प्रतियोगिता, सायंकालीन सभा में कमठ का उपसर्ग नाटक का मंचन किया जायेगा।
30 जुलाई रविवार दोपहर 2 बजे से विषेष विद्वत गोष्ठि का आयोजन बीसा हुमड़ भवन में रखा गया है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like