GMCH STORIES

अंबामाता पशु मेला की तैयारियाँ पूर्ण , आज होगा उद्घाटन

( Read 20007 Times)

23 Oct 16
Share |
Print This Page
अंबामाता पशु मेला की तैयारियाँ पूर्ण , आज होगा उद्घाटन मेनार।अंबामाता पशु मेले की तैयारी पूरी हो गई हैं। मेला स्थल सजधजकर तैयार हो चुका है। मेले का शनिवार 22 अक्टूबर को प्रातः 10 उदयपुर जिला प्रमुख शान्ति लाल मेघवाल उद्घाटन करेगें उसके बाद छ: दिन तक चलने वाला अंबा माता पशु मेला शुरू हो जाएगा।अंबामाता पशु मेले का आयोजन अद्भुत एवं भव्य तरीके से होने जा रहा है। जिसमें 22 अक्टूबर, शनिवार को प्रातः शुभ वेला में गाॅव में स्थित अंबामाता के मंदिर से माताजी की तस्वीर बेण्ड - बाजों एवं थाली - मादल की ध्वनि के साथ जयकारो के साथ मेला स्थल पर लाएगें इसके साथ ही माताजी वहाँ विराजमान हो जाएगी।इसके बाद 10 बजे उद्घाटन किया जाएगा। प्रतिवर्ष लगने वाले इस मेला का इसबार भव्य एवं विराट स्वरूप दर्शकों को देखने को मिलेगा जिसकी सभी तैयारियां मेला प्रबंधन समिति ने पूरी कर ली हैं।सचिव मदन सिंह राठौड़ , रोजगार सहायक जगदीश जाट , लाल सिंगावत औंकार लाल मेघवाल ,दिनेश कलावत ,देवी लाल सुथार सहित सभी पुरुष वार्ड पंच एवं ग्रामीणों ने अच्छे सहयोग में लगे हुए हैं।

अंबामाता पशु मेला आयोजन समिति के मेला प्रभारी एवं उपसरपंच शंकर लाल मेनारिया के नेतृत्व में इस बार मेले को भव्य एवं विराट स्वरूप देने के लिए प्रबंधन कमेटी ने पूरी तैयारी की हैं।गाँव के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह सुंदर एवं भव्य विशालकाय स्वागत द्वार बनाए गए हैं। समूचे मार्ग की बिजली की लडियों से सजाया गया है जो रात्रि के समय अदभुत छटा बिखेरेंगी। म प्रभारी शंकर लाल मेनारिया ने उदयपुर न्यूज के संवाददाता लोकेश मेनारिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस अंबा माता पशु मेला एतिहासिक एवं भव्यता की सभी कसौटियों का एक कीर्तीमान स्थापित करेगा। मेला दोपहर बाद प्रातः 10 बजे उदयपुर जिला प्रमुख शान्ति लाल मेघवाल
के कर कमलों द्वारा शुरू किया जाएगा। मेला प्रभारी ने बताया कि इस बार मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल, स्वयं सेवकों की पूरी फौज तैनात रहेगी जो मेले की एक एक गतिविधियों नजर रखेगी। जिला प्रमुख शान्ति लाल के अतिरिक्त मेले की अध्यक्षता चितोड़ सांसद सीपी जोशी, अखिल भारतीय मेनारिया समाज के अध्यक्ष व वल्लभनगर भाजपा प्रभारी गणपत लाल मेनारिया , करेगें। इनके अलावा उप प्रधान पंचायत समिति भीण्डर, पंचायत समिति सदस्य नारायण लाल , अनिल चेयरमेन नगर पालिका कानोड,प्रमोद सामर सहित गणमान्य नागरिक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेगें।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like