GMCH STORIES

पर्यटन दिवस पर सिटी पैलेस देगा दिव्यांगों को रेम्प की सौगात

( Read 3507 Times)

26 Sep 16
Share |
Print This Page
उदयपुर, विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को स्थानीय सिटी पैलेस में पर्यटकों के लिए भव्य स्वागत के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खासतौर पर तोरण पोल से लिफ्ट तक जाने के लिए रेम्प बनवाया गया है और प्रसिद्ध कलाकार विलास जानवे का दल महाराणा प्रताप पर मूकाभिनय अस्मिता प्रस्तुत करेगा।
महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि मंगलवार को विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में म्यूजियम में कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर नई दिल्ली की संस्थान प्लानेट एबल्ट के दिव्यांग व्यक्ति और उदयपुर की सीओसोफिकल सोसायटी के दिव्यांग बच्चे माणक चौक से सुबह 1॰ बजे हेरिटेज वॉक प्रारंभ करेंगे।
इस अवसर पर दिव्यांगजन जनाना महल में नवनिर्मित रेम्प का भी उद्घाटन करेंगे। दिव्यांगों को रेम्प से लिफ्ट तक पहुंचाया जाएगा जहां से वे नगीनाबाडी होते हुए पितमनिवास पहुंचेंगे। वे सभा शिरोमणी का दरीखाना होते हुए मोर चौक का भी अवलोकन करेंगे। कार्यक्रम के तहत जनाना महल में कठपुतली कार्यक्रम होगा एवं लक्ष्मी चौक में मार्तण्ड फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा महाराणा प्रताप पर मूकाभिनय अस्मिता का प्रदर्शन होगा। यहां पर प्रातः 11.2॰, 1.2॰ एवं पुनः सायं 4.2॰ पर 35 मिनट के तीन शो आयोजित होंगे। फाउण्डेशन के पदाधिकारियों द्वारा पर्यटकों का पारंपरिक स्वागत भी किया जाएगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like