GMCH STORIES

हिन्दी जनसामान्य को जोडने की भाषा है और हमें इस पर गर्व है।

( Read 18606 Times)

22 Sep 16
Share |
Print This Page
हिन्दी जनसामान्य को जोडने की भाषा है और हमें इस पर गर्व है।
उदयपुर.कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के स्थानीय उपक्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर में दिनांक 01 से 15 सितम्बर 2016 तक आयोजित ‘हिन्दी पखवाडा’ के आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्री धनवन्त सिंह, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने कहा कि हिन्दी को जनसामान्य की सम्फ भाषा है तथा हमें इसमें कार्य करने में अपने आपको अत्यन्त गर्व महसूस होना चाहिये।


उल्लेखनीय है कि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रलय, भारत-सरकार के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष उपक्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर में दिनांक 01 से 15 सितम्बर तक हिन्दी पखवाडे के आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । पखवाडे की प्रारंभ में कार्यालय कर्मचारियों को अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में सम्पादित करने के लिये मुख्यालय द्वारा एवं कार्यालय प्रभारी अधिकारी अपील जारी की गई।

इस अवसर पर कार्यालय परिसर में हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु पोस्टर बैनर इत्यादि लगाये गये। पखवाडे के दौरान हिन्दी टिप्पण आलेखन, निबन्ध प्रतियोगिता, राजभाषा प्रतियोगिता, कम्प्यूटर पर हिन्दी में प्रयोग, सामान्य ज्ञान एवं स्लोगन तथा विचार प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न वर्ग में विजेताओं को प्रथम, द्धितीय, तृतीय एवं सॉत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र् एवं नकद राशि क्रमश रूपयं 5000/- /-3000/- 2000/-- 1000/-प्रदान किये गये। समापन समारोह के अवसर पर आयोजित भव्य सॉस्कृतिक संध्यॉ के अवसर पर कार्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता एवं हिन्दी पखवाडा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार सर्वश्री धनवन्त सिंह, क्षेत्रीय आयुक्त, श्री वैभव सिंह एवं श्री मुकेश जैन, सहायक आयुक्त द्वारा प्रदान किये गये। सॉस्कृतिक संध्या में कार्यालय के श्री रविकान्त सिंह, श्री विरेश पोखर, श्री अजय नामदेव, श्री दिनेश देवपुरा, श्री गिर्वान त्र्विेदी, श्री जी.एल.नागदा, श्री अजय तिवारी, श्रीमती कुसूमलता सहित कार्यालय स्टाफ परिवार के बालक-बालिकाओं ने भव्य सॉस्कृतिक प्रस्तुतियॉ दी। समारोह का संचालन श्री कमल कुमार मेहता ने किया। कार्याक्रम के अन्त में श्री मुकेश जैन, सहायक आयुक्त ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like