GMCH STORIES

पंाच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का समापन

( Read 6502 Times)

26 Aug 16
Share |
Print This Page
मनवाखेडा दुरसंचार कॉलोनी के सामुदायिक भवन में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्कk योग शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्यव अतिथि विधायक श्रीमान फुलसिहं मीणा, पंचायत समिति बडगांव के प्रधान श्री खुबीलाल जी पालीवाल, भाजयुमो जिला उपाध्यिक्ष श्री सुरेन्द्रस पालीवाल, वार्ड 28 की पार्षद प्रत्यािशी सुनिता जी एवं पतंजलि योग समिति के जिला अध्य क्ष श्री मुकेश पाठक उपिस्थिपत थे। समापन के अवसर पर अथितियों द्वारा योगाचार्य एवं जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल को ओपरना एवं स्मृ ति चिन्ह भेट कर अभिवादन किया।
कोलोनी सचिव ने बताया कि इस अवसर पर श्री फुलसिहं मीणा ने योग की प्रमाणिकता बताते हुए कहां कि मनुष्य जीवन बार-बार नहीं मिलता हैं इसलिए मनुष्यत को भोगी या रोगी नही योगी बन कर सात्वीिक जीवन व्यवतीत करना चाहिए।
इस अवसर पर श्रीमती बलवीन्दी कौर मान, ओम प्रकाश, बी.एस.सोलंकी, राजेश सेन, राकेश यादव , नारायण सिंह चौहान उपस्थिवत थे। शिविर में कुल 67 लोगों का पंजियन किया गया । शिविर का समापन वैदिक संस्कृरति से यज्ञ-हवन के साथ किया गया। शिविर समाप्तिा के पश्चाात कोलोनीवासीयों ने नियमित योग कक्षा लगाने का आग्रह किया इस पर जिला योग प्रचारिका अनिता पालीवाल ने कल से हि नियमत योग कक्षा आरम्भग करने की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन वार्ड अध्यगक्ष श्री शांतिलाल जोशी एवं सभा के अंत में धन्यलवाद ज्ञापन कोलोनी सचिव श्री गिरिराज ने किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chintan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like