GMCH STORIES

आजादी का ७०वॉ वर्ष, शैक्षिक गतिविधियॉ जारी

( Read 6451 Times)

23 Aug 16
Share |
Print This Page
आजादी का ७०वॉ वर्ष, शैक्षिक गतिविधियॉ जारी उदयपुर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय में मानव संसाधन विकास परिषद् के आदेशानुसार आजादी के ७०वें वर्ष पर गतिविधि सप्ताह के अन्तर्गत देशभक्ति गीत, कविता, कहानी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों द्वारा फ्राडम रन की गई।

जिसमें सभी ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित देशभक्ति गीत, कविता व कहानी प्रतियोगिता कार्यक्रम में अध्यक्षता कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. सुमन पामेचा मेडम ने की एवं इसके निर्णायक प्रो. हेमेन्द्र चण्डालिया सर एवं प्रो. मलय पानेरी सर थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मेहजबीन सादडीवाला एवं डॉ. ममता पानेरी ने किया। इसमें प्रथम स्थान अंकिता वशिष्ठ, द्वितीय स्थान पूनम जिनगर, तृतीय स्थान उदित उर्द्ववीर एवं सात्वना पुरस्कार माया डाबी व जावेद शेख को प्रदान किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुशाल चौहान हर्षवर्धन चौहान, द्वितीय स्थान कलिका शर्मा, अंजली त्रिवेदी, भूपेन्द्र प्रताप राव, दिलीप सरगरा, तृतीय स्थान हेमन्त कुमार दायमा, विजय चौहान एवं सात्वना पुरस्कार इरफान खान, रक्षक लायक को प्रदान किया गया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like