GMCH STORIES

हार्दिक पटेल को जिला बदर करने की मांग

( Read 9940 Times)

25 Jul 16
Share |
Print This Page
हार्दिक पटेल को जिला बदर करने की मांग उदयपुर, सकल राजपूत महासभा मेवाड के सैंकडों कार्यकर्ताओं ने रविवार को राज्य के गृहमत्रंी गुलाब चन्द कटारिया से मिलकर गुजरात से तडीपार किये गये हार्दिक पटेल को मेवाड से बाहर करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । सकल राजपूत मेवाड महासभा के संरक्षक तनवीर सिंह कृष्णावत के नेतृत्व में शहर के समस्त राजपूत समाज के प्रतिनिधि मण्डल की उपस्थिति में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया को हार्र्दक पटेल को राज्य से बाहर भेजने की मांग की गई । उन्होनें कहा कि मेवाड प्रदेश में सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश करता हैं । यहॉ के लोग बिना किसी सामाजिक भेदभाव के आपस में शान्ति से जीवन यापन कर रहे है। ऐसे में हार्दिक पटेल जैसे युवक आरक्षण की थोथी राजनीति करके राज्य म अशान्ति फैलाना चाहते है । इसलिये उसे अतिशीघ्र राज्य से बाहर भेजा जाये और अशान्ति फैलाने पर उचित कार्यवाही की जाये ं । इस दौरान कटारिया ने समाज को आश्वस्त किया कि हार्दिक पटेल के कोर्ट के नियमों की अवहेलना करने और अशान्ति फैलाने पर प्रशासन कार्यवाही करेगा ।

इस दौरान देहात जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह तितरडी, महामंत्री घनश्याम सिंह चुण्डावत, शहर महामंत्री जितन्द्र सिंह शक्तावत, भानुप्रतापसिंह कृष्णावत, विजय सिंह कच्छावा, देवी सिंह किशनपुरा, प्रेम सिंह सिसोदिया, भॅवर सिंह सिसोदिया, देवेन्द्र सिंह सोलंकी, सूरवीर सिंह देवडा, चैन सिंह सोलकी, हुकम सिंह चौहान, भॅवर सिंह अखेपुर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like