GMCH STORIES

वित्तीय २०१५-१६ हेतु सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं का फ्यूल सरचार्ज माफ

( Read 9683 Times)

30 Jun 16
Share |
Print This Page
उदयपुर । उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा किये गये प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य सरकार ने वित्तीय वर्श २०१५-१६ हेतु सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं का फ्यूल सरचार्ज माफ करने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में औपचारिक अधिसूचना सरकार द्वारा जारी की जा चुकी है।
दिनांक ३ फरवरी २०१६ को वित्त विभाग के षासन सचिव के साथ जयपुर में एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें यूसीसीआई के वरिश्ठ उपाध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी द्धारा इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करते हुए औद्योगिक, व्यवसायिक तथा अन्य श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं से आठ से दस पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत विभाग द्वारा लिया जा रहा फ्यूल सरचार्ज माफ करने की मांग की गई थी । इसी बैठक में श्री सी.एस. राजन द्धारा उपरोक्त निर्णय लेने का चेम्बर को आश्वासन दिया गया था । यूसीसीआई द्वारा इस मुद्दे पर पुनः एक विस्तृत ज्ञापन ऊर्जा मंत्री श्री पुश्पेन्द्र सिंह को प्रेषित किया गया था जिसके फलस्वरूप सरकार द्वारा उचित तथा समयबद्ध निर्णय लेते हुये अजमेर विद्युत वितरण निगम के आदेष क्रमांक AVVNL/CE(Comml.)XEN-1/F.57(F)/2016-17/D/322 जारी कर दी गई है ।
अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेषक द्वारा अनुमोदित इस आदेष के तहत अब वित्तीय वर्श २०१५-१६ के चारों क्वार्टर अर्थात अप्रैल २०१५ से जून २०१५, जुलाई २०१५ से सितम्बर २०१५, अक्टूबर २०१५ से दिसम्बर २०१५ तथा जनवरी २०१६ से मार्च २०१६ के लिये सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं से वसूला जाने वाला फ्यूल सरचार्ज माफ करने की घोशणा की गई है।
अध्यक्ष श्री वी.पी. राठी ने इस निर्णय के लिये राज्य सरकार को आभार ज्ञापित करते हुए बताया है कि बिजली की ज्यादा खपत वाले सभी उद्योगों पर इसका अच्छा प्रभाव पडेगा ।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like