GMCH STORIES

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में प्रथम वर्ष प्रवेश की अस्थाई प्रवेश सूची जारी

( Read 22494 Times)

25 Jun 16
Share |
Print This Page

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के प्राचार्य डॉ. रामे८वर आमेटा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाईन प्रथम वर्ष प्रवेश प्रकि्रया के तहत् प्राप्त प्रथम अस्थाई प्रवेश सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थीयों को उनके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर संदेश प्राप्त हो जावेगा। मेरिट में नामांकित विद्यार्थी काउंसलिंग लेटर (बधाई पत्र्) डाउनलोड कर उस पर अभिभावक के हस्ताक्षर करवाकर, सभी मूल प्रमाण पत्रें (मूल निवास/जाति/टी.सी./सैकेन्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी कक्षा की अंकतालिका/दो फोटो) एवं अन्य आव८यक प्रमाण-पत्र् मय फोटो प्रति तथा आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ दिनांक 25.06.2016 से दिनांक 29.6.2016 तक प्रातः 11.00 बजे से 4.00 बजे तक महाविद्यालय सभागार में उपस्थित होवें जहां प्रमाण पत्रें की जांच की जायेगी। प्रमाण पत्रें की जांच के प८चात् अगले दिन विद्यार्थी ई-मित्र् पर जाकर शुल्क जमा करवा सकते हे। शुल्क जमा करवाने की अन्तिम दिनांक 30.6.2016 है।
अन्तिम दिनांक तक फीस जमा नहीं कराने की स्थिति में उनका प्रवेश स्वतः ही निरस्त समझा जाएगा।
Government Meera Girls' College
Admission First Year, First Merit List Cutoff in Percentile
Cutoff in Percentile
Class Gen OBC SC ST SBC PH. (Orhto)
B.A. Part 1 69.00 0.00 1.25 51.00 N.A. N.A.
B.Com. Part 1 38.67 1.18 2.80 7.70 N.A. N.A.
B.Sc. (Biology) 79.20 61.33 46.00 69.55 18.00 N.A.
B.Sc. (Maths) 87.67 75.50 33.33 62.00 19.33 39.00
B.A. Honours Part 1 Sanskrit 62.00 N.A. N.A. N.A. N.A. N.A.
B.A. Honours Part 1 Philosophy 47.00 N.A. N.A. N.A. N.A. N.A.

This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like