GMCH STORIES

एक ही परिवार के बावजूद बारह साल बाद हो पाया बँटवारा

( Read 10811 Times)

19 Jun 16
Share |
Print This Page
एक ही परिवार के बावजूद बारह साल बाद हो पाया बँटवारा
बहुत जतन किए मगर कोई समाधान नहीं निकला। पारिवारिक विवादाें ने कोई फैसला होने ही नहीं दिया। भला हो सरकार के राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार शिविर का, जिसमें सारे लोग आ गए, समझाईश से मान गए और सबने मिलकर फैसला कर लिया कि आज शिविर से लौटेंगे तो समाधान करके ही।

उनका संकल्प रंग लाया और सारा काम चंद मिनटों में पूरा हो गया। सब लोग आपस में गले मिले, एक-दूसरे का आभार जताया, सरकार को धन्यवाद दिया और खुशी-खुशी अपने घर लौटे।

यह बात है उदयपुर जिले की वल्लभनगर तहसील की टूस डांगियान में हाल ही लगी राजस्व लोक अदालत कैम्प कोर्ट की। इसमें प्रकरण संख्या 08/16 वाद भंवरलाल बनाम शंकरलाल सुथार वगैरह निवासी टूस डांगियान खास रहा।

प्रकरण में वादी भंवरलाल तथा प्रतिवादीगण शंकरलाल सुथार वगैरह में पारिवारिक विवाद होने के कारण मौजा टूस डांगियान की 26 बीघा भूमि का बंटवारा नहीं हो पा रहा था। कैम्प कोर्ट पर लगभग पक्षकारान उपस्थित हुए। उन्हें उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा काफी समझाईश करने पर वादी तथा प्रतिवादीगणों द्वारा बंटवारा कराने पर सहमति जाहिर की। प्रकरण में डिक्री जारी कर बंटवारा प्रस्ताव पारित किया गया।

सभी पक्षकारान खुश होकर आपस में गले मिले तथा उपखण्ड अधिकारी का धन्यवाद अदा किया। इस मौके पर तहसीलदार भंवरलाल सुथार, विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह राजावत, रीडर नारायणलाल नगारची, सरपंच कैलाशीबाई डांगी, भू अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारीगण उपस्थित थे।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like