GMCH STORIES

चुनौतियों का सामना व्यक्ति शिक्षा के माध्यम से ही कर सकता है - रामचरण बोहरा

( Read 12307 Times)

31 May 16
Share |
Print This Page
चुनौतियों का सामना व्यक्ति शिक्षा के माध्यम से ही कर सकता है - रामचरण बोहरा उदयपुर / सकारात्मक सोच के साथ आगे बढने पर ही समाज की प्रगति संभव है। वर्तमान समय की और इन चुनौतियों का सामना व्यक्ति षिक्षा के माध्यम से ही कर सकता है। ये विचार मेवाड नंदवाना विकास संस्थान, उदयपुर द्वारा आयोजित संस्थान के १२वें स्थापना दिवस व प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए सांसद रामचरण बोहरा ने व्यक्त किए।
कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथि बालमुकुंद नंदवाना, अपने वक्तव्य में कहा कि षिक्षा और संस्कार आज की महती आवष्यकता है। आज हमें अपने बच्चों को संस्कारों की भी षिक्षा देनी चाहिए।
कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथि एडवोकेट ब्रजमोहन षर्मा, ने कहा कि समाज के ऐसे कार्यक्रम आपसी संवाद के साथ-साथ परस्पर मैत्री, सहयोग व सद्भाव बढाने के अवसर होते हैं। े इस कार्यक्रम में देष के विभिन्न प्रांतों से आए सज्जनों की उपस्थिति संस्थान की सक्रियता व सहयोग को दर्षाती है।
कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथि के. के. षर्मा, अध्यक्ष, विप्र फाउंडेषन, जोन १-ए, उदयपुर ने कहा कि आज सभी ब्राह्मणो को एक मंच पर आने की आवष्यकता है।
कार्यक्रम में विषिश्ट अतिथि षिवकांत जी नंदवाना, सचिव, राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी, कोटा ने कहा कि हमारी तरक्की तभी संभव है जब हम मतभेदो को भूलकर किसी बडे उददेष्य के निमित्त प्रयत्नरत हों ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सत्यनारायण नंदवाना, ने कहा कि इस संस्थान ने विगत बारह वर्शों में सामूहिक विवाह, एवं प्रतिभा सम्मान आदि कई महत्त्वपूर्ण कार्य किए हैं। यह सब कुछ समाज जनों के सहयोग से ही संभव हो सका है।
इससे पूर्व संस्थान के संयोजक ष्यामसुंदर नंदवाना, ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि यह समाज का एक लघु कुंभ है। इसमें राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेष, छत्तीसगढ, गुजरात, महराश्ट्र आदि राज्यों के लोग सम्मिलित हुए हैं। कार्यक्रंम में महासचिव सुभाश बोहरा ने संस्थान की अब तक की गतिविधियों का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर षिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने वाले बालमुकुंद नंदवाना, डॉ. सविता नंदवाना, डॉ. ममता नंदवाना, ऋतिक नंदवाना, मानसी बोहरा, किरण नंदवाना एवं अंकिता नंदवाना को षिक्षा प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया। समाज के विविध क्षेत्रों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणों सूरज कुमार नंदवाना (उदयपुर), चंचल कुमार नंदवाना (राजसमंद), अषोक कुमार षर्मा (जबलपुर), अमृत लाल नंदवाना (सूरत), रामस्वरूप बोहरा नरैना वाकॅल माता धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष संकत सिह को विषेश सम्मान प्रदान किया गया।
षिवषंकर नंदवाना, प्रबंध निदेषक, लॉ केम इंडिया, नई दिल्ली को समाज रत्न सम्मान तथा डॉ. षिरीश कुमार बोहरा, संपादक, जागृति, वडोदरा (गुजरात) को समाज सेतु सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रुचि बोहरा, नगर पालिका अध्यक्ष परबतसर, श्रीमती भावना बोहरा, निदेषक, एकेडमिक हाइट्स, बचपन ग्रुप, बेमेतरा, सुरेंद्र कुमार नंदवाना, पारोला, (महाराश्ट्र) को समाज गौरव सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम में श्री नाथूलाल नंदवाना, श्री ओमप्रकाष नंदवाना, श्री ष्याम नंदवाना, सुभाश बोहरा, वल्लभ गर्ग को समाज सेवी सम्मान प्रदान किया गया। एडवोकेट षीतल नंदवाना तथा नंदवाना समाज दर्षन के संपादक दयाषंकर बोहरा को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आभार अरविंद कुमार व्यास, उपाध्यक्ष, मेवाड नंदवाना विकास संस्थान, उदयपुर ने व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवीन नंदवाना व एडवोकेट सुश्री षीतल नंदवाना ने किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like