GMCH STORIES

एक्सपोर्ट इम्पोर्ट विषयक समस्याओंपर बहु उपयोगी सेमीनार आयोजित

( Read 9939 Times)

29 May 16
Share |
Print This Page
एक्सपोर्ट इम्पोर्ट विषयक समस्याओंपर बहु उपयोगी सेमीनार आयोजित उदयपुर, एनआईएफटीएम ने पहली बार ‘एक्सपोर्ट- इम्पोर्ट कैसे करे’ विषय पर निः शुल्क एक्सपोर्ट- इम्पोर्ट सेमीनार अशोका पैलेस, शोभागपुरा में आयोजित किया। इस सेमीनार का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के बारे में जागरूकता पैदा करने और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के बारे में व्याप्त गलत धारणा को दूर करने के लिए किया गया। सेमीनार में कई इंडस्ट्रीज के उद्योगपति और छात्रों ने भाग लिया
सेमीनार में इंदौर से आए विजिट सिंह एवं अहमदाबाद से आए सुनील सोमानी ने एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट में आने वाली समस्या जैसे कि पेमेंट सेफ्टी, अच्छा और सही बायर कैसे ढूंढे, कौनसा प्रोडक्ट और कौनसा मार्केट चुने, इम्पोर्ट एक्सपोर्ट लाइसेंस कैसे लिया जाए आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट सम्भावनाएं और भ्रान्ति पर जोर दिया ताकि इंटरनेशल बिजनेस बढ सके। साथ ही जॉब और इंटरनेशनल मार्केटिंग डोक्यूमेंटेंशन लोजिस्टीक के बारे में अवगत कराया। अंत में सवाल जवाब के दौर में छात्रों एवं उद्योगपतियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। सुनील सोमानी ने बताया कि एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी 9521674793 पर कॉल कर या www.niftm.com पर लॉग इन कर पाई जा सकती है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like