GMCH STORIES

देश भर के दिव्यांगजनों का सम्मान करेगा संस्थान

( Read 7294 Times)

30 Apr 16
Share |
Print This Page

उदयपुर, अखिल भारतीय दिगम्बर जैन दशा नरसिंहपुरा संस्थान की ओर से देश भर के दिव्यांगजनों का सम्मान किया जाएगा।
परम संरक्षक कुंतीलाल जैन ने बताया कि गत २ अप्रेल को इसी संदर्भ में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। आज हुई कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया कि दिव्यांग सम्मान दो भागों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में वे दिव्यांग पुरुष जो व्यवसाय या नौकरी कर परिवार को पाल रहे हैं और दूसरी श्रेणी में ऐसे दिव्यांग जिन्हें पढाई, उदर पोषण करने के लिए आर्थिक सहयोग देकर पैरों पर खडा होने में सहयोग किया जाएगा।
अध्यक्ष शांतिलाल गांगावत ने बताया कि समारोह को व्यवस्थित रूप से संपन्न करने के लिए सुमतिचंद्र जैन को कार्यऋम संयोजक नियुक्त किया गया। महामंत्री जिनेन्द्र वाणावत ने सभी राज्य प्रमुखों को पत्र भेजकर अपने अपने प्रांत के दिव्यांगों के फोटो व जीवन परिचय इसी माह भेजने का आग्रह किया गया।
संयोजक सुमतिचंद्र जैन ने बताया कि उसी दिन भगवान महावीर की जीवनी पर व्याख्यानमाला भी रखी जाएगी। बैठक में सुंदरलाल लालावत, कोषाध्यक्ष रमेश जुंसोत, ऋषभ रत्नावत, हर्ष जैन, चेतन मुसलिया, भरत रजावत, महावीर भाणावत, मोहनलाल कीकावत, अनिल लुणदिया, जम्बू कंठालिया आदि मौजूद थे।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan News , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like