GMCH STORIES

“आगाज-ए स्टेज फोर स्मार्ट सिटी परर्फोमर्स” आगामी ७ मई से

( Read 8259 Times)

30 Apr 16
Share |
Print This Page
“आगाज-ए स्टेज फोर स्मार्ट सिटी परर्फोमर्स” आगामी ७ मई से उदयपुर । ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान के स्थापत्य के २१ वर्ष की ओर अग्रसर होने पर ५ दिवसीय “आगाज-ए स्टेज फोर स्मार्ट सिटी परर्फोमर्स” कार्यक्रम दिनांक ७ मई - ११ मई २०१६ तक आयोजित किया जायेगा। “आगाज-ए स्टेज फोर स्मार्ट सिटी परर्फोमर्स” कार्यक्रम का आयोजन ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान एवं एक्शन उदयपुर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है जिसमें एन.आई.सी.सी. (डॉ. स्वीटी छाबडा), अशोका पैलेस (मुकेश माधवानी) सह-आयोजक है। इसके साथ ही ला पर्ले, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, क्रियेशन ग्रुप व रेनबो साउण्ड सह-संयोजक है। सम्पूर्ण “आगाज-ए स्टेज फोर स्मार्ट सिटी परर्फोमर्स” कार्यक्रम की थीम उदयपुर स्मार्ट सिटी रखी गई है तथा ११ मई का फाउण्डेशन डे पर पुरस्कार वितरण व सेलिब्रिटी नाईट का आयोजन नये परिसर आर.टी.ओ. के पास, चित्रकूट नगर में रखा गया है।

ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान के ग्रुप निदेशक प्रो. ए. एन. माथुर ने बताया कि “आगाज-ए स्टेज फोर स्मार्ट सिटी परर्फोमर्स” कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्धेश्य लोगों में स्मार्ट सिटी के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा भागीदारी बढाना है। उदयपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में प्रशासन के साथ-साथ आमजन का भी जुडना जरूरी है तभी हम अपने शहर को स्मार्ट सिटी बनते देख पायेंगे। प्रो. माथुर ने बताया कि ऐश्वर्या कॉलेज ने अनूठी पहल कर इस प्रकार के कार्यक्रम की आयोजना की जिसका प्रमुख उद्धेश्य शहर वासियों को स्मार्ट सिटी के प्रति जागरूक करने एवं शहर के लिए अपनी जिम्मेदारियों के प्रति तत्पर करना है।ऐश्वर्या कॉलेज भविष्य में भी इस प्रकार के समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। “आगाज-ए स्टेज फोर स्मार्ट सिटी परर्फोमर्स” कार्यक्रम को संस्थान की पांचों ईकाईयां मिलकर आयोजन कर रही है। “आगाज-ए स्टेज फोर स्मार्ट सिटी परर्फोमर्स” कार्यक्रम में ७ मई २०१६ शनिवार को उद्घाटन कार्यक्रम के साथ “माई स्मार्ट सिटी इन २०२५” विशयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।

ऐश्वर्या कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डी. एस. चुण्डावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि ७ मई से आरम्भ होने वाले कार्यक्रमों में कुल २१ प्रतियोगिताऐं है जो १ वर्ष से लेकर २५ वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए है। ८ मई २०१६ रविवार को एक से पांच वर्ष की आयु के प्रतिभागियों के लिए स्मार्ट हेल्दी बेबी, स्मार्ट किड-फनी फेस फोटो, स्मार्ट ड्रेस(फेंसी)-उदयपुर के एतिहासिक पात्रों की थीम पर, पांच से १० वर्ष की आयु वाले प्रतिभागियों के लिए स्मार्ट गेम (वन मिनिट), हेंड राइटिंग प्रतियोगिता, बी स्मार्ट - गेस हू ?।
१० से १५ वर्ष की आयु वाले प्रतिभागियों के लिए स्मार्ट झंकार (इंस्ट्रूमेंटल प्लेईग), स्मार्ट सिटी पर स्मार्ट स्लोगन प्रतियोगिता, स्मार्ट सिटी उदयपुर पर स्मार्ट क्विज प्रतियोगिता, स्मार्ट सिटी सेफ का आयोजन किया जायेगा। १ से १५ वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए स्मार्ट आर्टिस्ट (स्मार्ट सिटी पर चित्रकला प्रतियोगिता) का आयोजन किया जायेगा।

९ मई २०१६ सोमवार को ग्राफीटी (स्मार्ट सिटी सीन, प्रकृति) का आयोजन होगा जो कि रेल्वे ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, फतेहपुरा की वॉल पर चित्रकारी करके किया जायेगा। इसमें १० से २५ वर्ष की आयु के बच्चे भाग ले सकते है। १० मई २०१६ मंगलवार को स्मार्ट कोलाज प्रदर्शनी (स्मार्ट सिटी उदयपुर फोटोज), स्मार्ट हास्य (जोक क्रेकिंग), स्मार्ट लूक (फेस पेटिंग), रेप स्मार्ट म्यूजिक सोलो व ग्रुप, स्मार्ट डांसर सोलो व ग्रुप, स्मार्ट फैशन शौ व स्मार्ट सिटी शेफ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम के अंतिम दिन फाउण्डेशन डे पर ११ मई को सेलिब्रिटी नाईट का आयोजन होगा जिसमें मुख्य सेलिब्रिटी स्टार प्लस के कार्यक्रम वॉयस ऑफ इण्डिया की फाइनलिस्ट विनती सिंह होंगी जो अपने सुरीली आवाज का जादू बिखरेगी व इसके साथ मुख्य आकर्षण स्मार्ट स्टाईल (फैशन शौ) रहेगा। कार्यक्रमों के रजिस्ट्रेशन की तिथि बढाकर ५ मई २०१६ कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन हेतु ऐश्वर्या कॉलेज, एन.आई.सी.सी. व अशोका पैलेस पर सम्फ कर सकते है।

प्रेस कांफ्रेस के अवसर पर ऐश्वर्या मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ अर्चना गोलवलकर, ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कय्यूम अली बोहरा, ऐश्वर्या पब्लिक स्कूल की समन्वयक लवली भाटी, कार्यक्रम संयोजक शमील शेख भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद उपप्राचार्य रक्षा शर्मा ने किया।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like