GMCH STORIES

डगार में विषेश जागरूकता कार्यक्रम १७ फरवरी को

( Read 8768 Times)

14 Feb 16
Share |
Print This Page
उदयपुर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय,उदयपुर द्वारा केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए दिनांक १७ फरवरी २०१६ को सलुम्बर पंचायत समिति की डगार पंचायत के अटल सेवा केन्छ्र परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा एवं विधायक अमृत लाल मीणा होंगे। जिला प्रमुख षान्ती लाल मेघवाल,सलुम्बर उप खण्ड अधिकारी नरेष बुनकर, सलुम्बर पंचायत समिति के प्रधान श्री फूलचन्द मीणा,उप प्रधान श्रीमती निर्मला चोबिसा डगार ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती गीता मीणा ,पुर्व सरपंच कालूराम मीणा लाम्बी डूगरी सरपंच दीपमाला अतिथि होंगें तथा क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय नई दिल्ली की प्रधान महानिदेषक श्रीमती नीलम कपूर एवं क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय जयपुर की निदेषक श्रीमती ऋतु षुक्ला अतिविषिश्ट अतिथि होंगी।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा ने बताया कि सलुम्बर बी सी.एम.ओ गजानंद गुप्ता , महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी मेहता ,स्टेट बैक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के अग्रणीय जिला प्रबंधक एम.के भटट, एस.एस.बी.बी.जे इंटाली .के षाखा प्रबंधक एल.एल. डामोर ,भारतीय डाक विभाग सलूम्बर के सब डिविजन इंस्पेक्टर मनीश जैन ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेषक गिरिष भटनागर ,जिला प्रबंधक राजस्थान कौषल एवं आजीविका विकास निगम लिमिटेड आषिश अजमेरा,भारतीय जीवन बीमा निगम सलुम्बर के शाखा प्रबंधक अमित जोशी, नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर के जिला समन्वयक पवन अमरावत एवं स्थानीय बैको के प्रतिनिधि,बीमा कम्पनियों के अधिकारी विषेश जनचेतना कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होगें।

उन्होने बताया कि मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के खाते खोलने एवं बीमा करने के लिए बैक मैला एवं सुकन्या समृद्वि योजना के खाते खोलने हेतु सुकन्या शिविर ,बेरोजगार युवाओं के लिए कौषल विकास प्रषिक्षण हेतु पंजियन षिविर के अलावा मिशन इन्द्र धनुश के तहत निशुल्क टीकारण व स्वास्थ्य जाच शिविर, स्वच्छ भारत मिषन के तहत बनाए जाने वाले षौचालय निर्माण के फार्म भरवाने का इत्यादि गतिविधियां आयोजित होगी। कार्यक्रम स्थल पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की प्रर्दषनी लगाकर सेवाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर कार्यक्रमं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियो द्वारा स्वच्छता की षपथ भी दिलवाई जाएगी , उल्लेखनीय कार्य करन वाली बालिकाओं तथा स्किल इण्डियां पाठयक्रम के होनहार युवाओं का सम्मान किया जाएगा एवं स्वच्छ घर स्वच्छ आंगन प्रतियोगिता ,बालीवाल, पेटिंग ,माण्डणा तथा प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कार वितरण तथा स्वच्छ भारत अभियान, मुद्रा योजना के चैक वितरण भी किया जाएगा ।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like