GMCH STORIES

Positive News-700 विकलांग व निराश्रित बच्चों के साथ केशव भक्त बितायेंगे एक दिन

( Read 12757 Times)

05 Sep 15
Share |
Print This Page
 Positive News-700 विकलांग व निराश्रित बच्चों के साथ केशव भक्त बितायेंगे एक दिन उदयपुर, तप सम्राट पूज्य श्री केशुलाल जी म. सा. की 83 वीं दीक्षा जयंती केशवधाम सेवा संस्थान एवं केशव गुरु भक्त रविवार 6 सितम्बर को एक अनूठे अंदाज में मनाएंगे। केशवधाम सेवा संस्थान के संयोजक महेश बम्ब ने बताया की शहर के गुरु भक्त रविवार को सुबह फतहसागर पर एकत्रित होकर उदयपुर के करीब 700 विकलांग एवं निराश्रित बच्चों के साथ अलग-अलग तरह से समय बिताते हुए उन्हें अपनत्व के रूबरू करवाएंगे।
डा बी. एस. बम्ब ने बताया की बच्चों के लिए प्रातः 9 बजे फतहसागर भ्रमण, नौकाविहार (स्वेच्छिक), नेहरू गार्डन, 11 बजे मोतीमगरी भ्रमण व अल्पाहार, 12 से 2 बजे तक खेलना, गाना, भक्ति भजन, नमोकार मंत्र् जाप तथा 2 से 4 बजे तक प्रबुद्द व्यक्तियों के उद्बोधन एवं स्वरुचि भोज का आयोजन रखा गया है।
केशवधाम के सम्पत बापना ने बताया की श्री केशुलाल जी म. सा. के सभी जाति एवं धर्मो के अनुयायी थे। पिछले कई सालो से हम ब्लड डोनेशन केम्प, विकलांग एवं निराश्रित बच्चों को भोजन करवाना, प्रत्येक रविवार को सांय णमोकार मंत्र् जाप, पिछले 10 सालो से प्रतिदिन केशव प्रार्थना, सालभर में लगभग 125 बोरी मक्की कबूतरों को डाली जाती है।
सुन्दर लाल मांडावत ने बताया की दीक्षा जयंती कार्यक्रम रोटरी बजाज भवन में मनाया जायेगा जिसमे मुख्य अतिथी गुलाबचन्द कटारिया, गृहमंत्री, मुख्य वक्ता श्रीवर्धन जी क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, विशिष्ट अतिथि चन्द्रसिंह कोठारी, महापौर, सुरेन्द्रसिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, हिन्दू जागरण मंच, राजस्थान, प्रमोद सामर, मुख्य संरक्षक, महावीर युवा मंच, रविकान्त त्र्पिाठी, प्रान्त संयोजक (चित्तौड प्रान्त) हिन्दू जागरण मंच, युद्धवीर सिंह शक्तावत, सचिव, महाराणा प्रताप स्मारक समिति,, गजेन्द्र जोधावत, अध्यक्ष, रोटरी क्लब, बी.पी. जैन, मुख्य आयकर आयुक्त, शान्तिलाल चपलोत आदि होंगे।
सुनिल बापना एवं कमलेश बम्ब ने बताया की इस आयोजन में अंध विद्यालय, चरक छात्रवास, बधिर विद्यालय, चरक छात्रवास, विकलांग विद्यालय, शिक्षा भवन, जीवन ज्योति अनाथालय, सुखेर, राजकीय बालक आवासीय विद्यालय, लई का गुडा, बडी, संजीवनी विकलांग विद्यालय, हिरणमगरी सेक्टर 6, हरि ओम निराश्रित बाल सेवा गृह, हिरणमगरी से॰ 7, उदयपुर इत्यादि भाग लेंगे।

This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like