GMCH STORIES

वन अधिकारियों ने अमृता देवी पुरस्कार प्राप्त सूरजगढ़ क्षेत्र का दौरा किया

( Read 12664 Times)

05 Sep 15
Share |
Print This Page

उदयपुर, उप वन संरक्षक ओ.पी. शर्मा की अगुवाई में वन मण्ड़ल उदयपुर उत्तर के सहायक वन संरक्षकगण एवं क्षेत्रीय वन अधिकारियो ने वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समिति सूरजगढ़ क्षेत्र का दौरा किया।
गत 26 अगस्त को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय वन महोत्सव में वन सुरक्षा एवं विकास के क्षेत्र में उत्कष्ट कार्य करने के फलस्वरूप सूरजगढ़ समिति को प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय अमृता देवी स्मृति पुरस्कार प्रदान किया, जिसके तहत एक लाख रूपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र दी गई।
सहायक वन संरक्षक लायक अली खान ने बताया कि, गोगुन्दा तहसील की दुर्गम पहाडि़यों में स्थित सूरजगढ़ के ग्रामवासी साझा वन प्रबन्ध के सिद्वान्तों पर विभाग के साथ पिछले 22 वर्षो से 2686 हेक्टर वन क्षेत्र का बेहतरीन प्रबन्ध कर रहें है। समिति के माध्यम से विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 700 हैक्टर क्षैत्र में वृक्षारोपण कराया गया, जिनकी अच्छी सुरक्षा एवं प्रबन्ध के परिणामस्वरूप लाखों की तादाद में रोपित पौधे विशेष कर बांस परिपक्व होकर विदोहन योग्य हो गये हैं। वर्ष 2013 में 300 हैक्टर क्षैत्र में बांस विदोहन हेतु प्रबन्ध योजना स्वीकृत कराई जाकर पिछले 2 वर्षो से समिति परिपक्व बांसो का विदोहन कर रही है, जिसके अन्तर्गत कुल 1.16 करोड़ रूपये मूल्य के बांस उत्पादन की सम्भावना है।
इसके अतिरिक्त क्षेत्रवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए स्वयं सहायता समुह बनाकर समिति ने जीविकोपार्जन गतिविघियां भी प्रांरम्भ कर दी है। वन अधिकारियों ने इस अवसर पर नवनिर्मित ग्वार पाठा प्रसंस्करण केन्द्र एवं अगरबत्ती निर्माण कार्यो का अवलोकन भी किया तथा पुरस्कार प्राप्त समिति के अध्यक्ष धन्नाराम एवं समिति के सचिव अर्जुन सिंह राणावत का पगड़ी पहनाकर अभिनन्दन किया। गत वर्ष सेवा मन्दिर संस्था द्वारा भी वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध समिति सूरजगढ़ को अपने उल्लेखनीय कार्यो के लिए उम्मेदमल लोढ़ा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जिसके तहत समिति को प्रशस्ति पत्र एवं 15000 रूपये की राशि प्राप्त हुई थी।
वन मण्डल उदयपुर उत्तर की कई अन्य समितियां वन सुरक्षा एवं प्रबन्ध तथा जीविकोपार्जन के क्षेत्र में इसी प्रकार अच्छा कार्य करते हुए क्षेत्र के सतत् विकास में योगदान देने की स्थिति में आने लगी हैं।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like