GMCH STORIES

फतहसागर पर चिकित्सकों ने निकाली सडक सुरक्षा रैली

( Read 9215 Times)

02 Aug 15
Share |
Print This Page
फतहसागर पर चिकित्सकों ने निकाली सडक सुरक्षा रैली उदयपुर , अपने प्रोफेशन से हटकर जनता की सुरक्षा की भावना को ध्यान में रखकर उदयपुर ओर्थोपेडियक सोसायटी के बैनर तले आज अस्थि रोग के चिकित्सकों ने आज प्रातः जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड के साथ मिलकर प्रातः साढे 6 बजे फतहसागर पाल से नावघाट तक पर सडक सुरक्षा रैली का आयोजन किया।
रैली संयोजक ब्रजेन्द्र सेठ ने बताया कि इस रैली में जनता को सडक सुरक्षा को लेकर टूडे अलर्ट,अलाइव टूमारो सहित अनेक संदेश देती तख्तियंा लेकर चले। प्रातः मोर्निंग वॉक पर आये मोर्निंग वॉकर्स ने भी जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड एंव चिकित्सकों के इस संयुक्त प्रयासों की सराहना की। मेवाड के अध्यक्ष सी.एस.बोलिया ने बताया कि 2 अगस्त रविवार को जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड एवं उदयपुर ओर्थोपेडिक सोसायटी के साझे में ही जनता के लिए प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क अस्थि रोग शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर संयोजक हेमन्त गोखरू ने बताया कि रैली में सी.एस.बोलिया, ब्रजेन्द्र सेठ, विजेन्द्र बापना,राजेन्द्र जैन,सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. बी.एल.कुमार, सचिव डॉ.अनुराग तलेसरा, डॉ. रतन शर्मा, डॉ. विनय जोशी, मेडीकल प्रक्टिशनर्स सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अरूण सामर सहित अनेक चिकित्सक शामिल थे।
उदयपुर ओर्थोपडिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.बी.एल.कुमार ने बताया कि शिविर में बीएमडी, बीएमआई, वाईब्रोथर्म मशीनों द्वारा रोगियों की जांचें,फिजियोथेरेपिस्ट की टीम द्वारा सेवायें,डायटीशियन की सलाह, रोग निदान हेतु आवश्यकतानुसार खून जांचे निःशुल्क की जाएगी।
सचिव डॉ.अनुराग तलेसरा ने बताया कि रोगियों को विशेषज्ञ द्वारा रोगियों को निःश्ुाल्क परामर्श एंव दवाएं उपलब्ध करायी जाएगी। जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड के सचिव राजेन्द्र जैन ने जनता से रैली एंव शिविर में अधिकाधिक संख्या म भाग लेने का आव्हान किया है। शिविर का संयोजन हेमन्त गोखरू एंव डॉ. एल.एल.धाकड द्वारा किया जाएगा।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like